मिस एंड मिसेज धी पंजाब-2021 व सभ्याचारक प्रतियोगिता करवाई

नवांशहर के दोआबा आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पंजाबी विरासत मंच दोआबा की ओर से मिस व मिसेज धी पंजाब 2021 तथा धीयां पंजाबणा दा सभ्याचरक प्रतियोगिता समागम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 04:30 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 04:30 PM (IST)
मिस एंड मिसेज धी पंजाब-2021 व सभ्याचारक प्रतियोगिता करवाई
मिस एंड मिसेज धी पंजाब-2021 व सभ्याचारक प्रतियोगिता करवाई

संवाद सूत्र, नवांशहर : नवांशहर के दोआबा आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पंजाबी विरासत मंच दोआबा की ओर से मिस व मिसेज धी पंजाब 2021 तथा धीयां पंजाबणा दा सभ्याचरक प्रतियोगिता समागम करवाया गया। यह प्रिसिपल राजिंदर सिंह गिल के सहयोग मंच संस्थापक पूनम मेहता के प्रयासों से करवाया गया। इस अवसर पर आर्य समाज सभा के विनोद कुमार भारद्वाज तथा नरोआ पंजाब संस्था के प्रमुख बरजिदर सिंह हुसैनपुर ने विशेष तौर पर शिरकत की। इस दौरान सभ्याचरक गीत व गिद्दा मुटियारों द्वारा पेश किया गया। सोनिया अंगरीश चेयरपर्सन चाइल्ड वेलफयेर कमेटी द्वारा मंच संचालन किया गया। कार्यक्रम की प्रबंधक तथा पंजाबी विरासत मंच की संस्थापक पूनम मेहता ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य अपने युवा वर्ग को सभ्याचारक विरसे से जोड़ना है। क्योंकि युवा वर्ग पर पश्चिमी सभ्यता का ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है, जोकि हमारे पंजाबी सभ्याचार के लिए घातक है।

chat bot
आपका साथी