अरूट महाराज के दिखाए मार्ग पर चलने का दिया संदेश

अरूट महाराज के प्रकट उत्सव के पर पंडारो मोहल्ला में स्थित अद्वैत स्वरूप आश्रम में समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 04:55 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 04:55 PM (IST)
अरूट महाराज के दिखाए मार्ग पर चलने का दिया संदेश
अरूट महाराज के दिखाए मार्ग पर चलने का दिया संदेश

जागरण संवाददाता, नवांशहर : अरूट महाराज के प्रकट उत्सव के पर पंडारो मोहल्ला में स्थित अद्वैत स्वरूप आश्रम में समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभा के प्रधान राजन अरोड़ा ने अरूट महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आरूट महाराज का संदेश है कि अपनी उन्नति के लिए प्रयत्न करने के साथ समाज की प्रगति में प्रयत्नशील रहना हर नागरिक का सामाजिक दायित्व है।

अरोड़ा सभा नवांशहर की टीम अरूट महाराज के चरण चिन्हों पर चलते हुए नवांशहर में समाज सेवा के कार्य में अहम भूमिका निभा रही है। प्रेस सचिव परविदर पत्र व सीनियर सलाहकार यशपाल ने सभी को हार्दिक बधाई दी और आरुट महाराज को पुष्प माला अप्रित करके सबको लड्डू का प्रसाद वितरित किया। संत करुणापुरी, वैरागपुरी ने इस शुभ अवसर पर सभी को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर प्रधान राजन अरोड़ा, परविदर बत्रा, योगेश कुमार, डॉ. प्रदीप, राजेश गाबा, राज कुमार, अजय कुमार, मनमोहन गुलाी, यशपाल सिंह, अशोक अरोड़ा, मोहित अरोड़ा, रमेश कुमार, जगजीत बुद्धिराजा, डॉ. राजपाल, विपन तनेजा, केवल अरोड़ा, हरविदर सिंह, सीमा अरोड़ा, कमल अरोड़ा,कमल अरोड़ा, प्रदीप अरोड़ा, कुसुम अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी