पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने से भाग रही सरकार

विधानसभा मतदान के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पुरानी पेंशन बहाल करने के किए गए वादे को भुला दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 10:06 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 10:06 PM (IST)
पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने से भाग रही सरकार
पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने से भाग रही सरकार

जागरण संवाददाता, नवाशहर : विधानसभा मतदान के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पुरानी पेंशन बहाल करने के किए गए वादे को भुला दिया है। इसके लिए सीपीएफ कर्मचारी यूनियन के प्रधान भूपिंदर सिंह सहोता और जनरल सचिव सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में नेताओं ने विधायक अंगद सैनी को मागपत्र सौंपा। इस मौके पर भूपिंदर सिंह सहोता ने पंजाब की मौजूदा काग्रेस सरकार पुरानी पेंशन बहाल करन के किए गए अपने वादे से भाग रही है। प्रदेश सरकार के चार साल बीत जाने के उपरात भी इस वादे को पूरा करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जिला वित्त सचिव सुरेश कुमार ने कहा कि आज के समय जब एनपीएस जैसी खोखली स्कीम के चिंताजनक नतीजे सामने आ रहे हैं, वहीं पुरानी पेंशन बहाली की माग को गंभीरता के साथ न लिए जाने से सरकार सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है। अब जब एनपीएस के अंतर्गत कुछ मुलाजिम रिटायर्ड हुए हैं, तो यह साबित हो गया है कि एनुपीएस सुरक्षित विकल्प नहीं है। जनरल सचिव सुखविंदर सिंह ने बताया कि सीपीएफ कर्मचारी यूनियन अब आम लोगों तक यह बात लेकर जरूर जाएगी कि यह साजिश मुलामिज वर्ग के खिलाफ हुई है। एनपीएस अधीन आते समूह कर्मचारियों के साथ केवल पक्षपात ही नहीं, बल्कि घोर बेइंसाफी भी है। जिसका खामियाजा सरकार को आने वाली मतदान में भुगतना पड़ सकता है। अगर हमारी इस माग को अनदेखा किया जाना जारी रहता है, तो आने वाले समय में सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके अमरीक सिंह, परगन सिंह, सुरेश कुमार, प्रदीप कुमार, जसविंदर सिंह, सतिंदर जीत सिंह सेखों, हरमनदीप सिंह, अमनीश कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी