सांसद ने विभिन्न मंडियों में धान की खरीद का लिया जायजा

सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी की ओर से नवांशहर ब्लाक की विभिन्न धान मंडियों का दौरा कर वहां पर लिफ्टिंग और खरीद प्रक्रिया का जायजा लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 05:59 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 05:10 AM (IST)
सांसद ने विभिन्न मंडियों में धान की खरीद का लिया जायजा
सांसद ने विभिन्न मंडियों में धान की खरीद का लिया जायजा

जागरण संवाददाता, नवांशहर : सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी की ओर से नवांशहर ब्लाक की विभिन्न धान मंडियों का दौरा कर वहां पर लिफ्टिंग और खरीद प्रक्रिया का जायजा लिया गया। इस दौरान उनके साथ विधायक अंगद सिंह और पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल विकास बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान भी साथ में थे।

उन्होंने किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदे जाने का भरोसा दिया और कहा कि किसी को भी खरीद प्रक्रिया दौरान मुश्किल पेश नहीं आने दी जाएगी। पंजाब सरकार की ओर से कोरोना महामारी के बावजूद भी गेहूं की खरीद प्रक्रिया की गई थी। उसी तरह धान की खरीद प्रक्रिया में भी कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह लगातार निगरानी रखें। इस मौके पर एसडीएम जगदीश सिंह जौहल ,मार्केट कमेटी के चेयरमैन चमन सिंह भानमजारा,तहसीलदार कुलवंत सिंह, डीएफएससी राकेश भास्कर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी