सेहत विभाग ने 17 स्थानों पर कैंप लगाकर चार हजार लोगों का किया टीकाकरण

सीनियर मेडिकल अफसर डा. गीतांजली सिंह के नेतृत्व में सेहत विभाग ने कोरोना वायरस को हरा कर मिशन फतेह की प्राप्ति के लिए कोविड वैक्सीन टीकाकरण मुहिम छेड़ी हुई है। जिसके अंतर्गत वीरवार को सेहत ब्लाक मुजफ्फरपुर के अधीन कुल 17 स्थानों पर मेगा ड्राइव के अंतर्गत विशेष टीकाकरण कैंप लगाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 10:14 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 10:14 PM (IST)
सेहत विभाग ने 17 स्थानों पर कैंप लगाकर चार हजार लोगों का किया टीकाकरण
सेहत विभाग ने 17 स्थानों पर कैंप लगाकर चार हजार लोगों का किया टीकाकरण

जागरण संवाददाता, नवांशहर: सीनियर मेडिकल अफसर डा. गीतांजली सिंह के नेतृत्व में सेहत विभाग ने कोरोना वायरस को हरा कर मिशन फतेह की प्राप्ति के लिए कोविड वैक्सीन टीकाकरण मुहिम छेड़ी हुई है। जिसके अंतर्गत वीरवार को सेहत ब्लाक मुजफ्फरपुर के अधीन कुल 17 स्थानों पर मेगा ड्राइव के अंतर्गत विशेष टीकाकरण कैंप लगाए गए। इस मौके पर सीनियर मेडिकल अफसर डा. गीतांजली सिंह ने गांव लंगड़ोआ और कोटरांझा में टीकाकरण के कामकाज का जायजा लेते हुए बताया कि पूरे ब्लाक में करीब चार हजार व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया है।

मिशन फतेह के अंतर्गत मेगा टीकाकरण मुहिम के अंतर्गत सेहत ब्लाक मुजफ्फरपुर के अधीन कमेटी घर राहों, कम्युनिटी सेंटर उस्मानपुर, गुरुद्वारा साहिब सलोह, पीएससी जाडला, गुरुद्वारा साहिब घटारों, गुरुद्वारा साहिब शेखां मजारा, गुरुद्वारा साहिब सनावा, गुरुद्वारा साहिब लंगड़ोआ, गुरुद्वारा साहिब मल्लपुर अड़कां, पंचायत घर वजीदपुर, गुरुद्वारा साहिब करियाम, गांव शमशपुर, गुरुद्वारा साहिब दिलावरपुर, गुरुद्वारा साहिब बड़वा, गुरुद्वारा साहिब भंगल कलां, गुरुद्वारा साहिब कोटरांझा और गुरुद्वारा साहिब मुबारकपुर आदि स्थान पर टीकाकरण किया गया। डा. गीतांजलि सिंह ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड वैक्सीन कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में बिल्कुल सुरक्षित और प्रभावशाली है। कोरोना वायरस के मुकम्मल खात्मे तक टीकाकरण करवाना बेहद जरूरी है। सेहत विभाग की तरफ लोगों को कोरोना महामारी के प्रकोप से बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। डा. सिंह ने कहा कि आओ हम सभी यह यकीनी बनाएं कि 18 साल से अधिक उम्र का हर योग्य व्यक्ति कोविड वैक्सीन टीका जरूर लगवाए। उन्होंने कहा कि योग्य व्यक्ति अपने नजदीकी केन्द्रों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। इस मौके पर ब्लाक एक्स्टेंशन ऐजूकेटर मनिन्दर सिंह सहित सेहत विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी