90 मिनट का होगा होगा एनएसए पेपर

भारत सरकार की तरफ से 12 नवंबर 2021 को करवाए जा रहे नेशनल अचीवमेंट सर्वे संबंधित जिला शिक्षा अफसर जगजीत सिंह ने अलग -अलग स्कूलों के अध्यापकों के साथ रिव्यू मीटिग की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 04:59 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 04:59 PM (IST)
90 मिनट का होगा होगा एनएसए पेपर
90 मिनट का होगा होगा एनएसए पेपर

संवाद सहयोगी, नवांशहर: भारत सरकार की तरफ से 12 नवंबर 2021 को करवाए जा रहे नेशनल अचीवमेंट सर्वे संबंधित जिला शिक्षा अफसर जगजीत सिंह ने अलग -अलग स्कूलों के अध्यापकों के साथ रिव्यू मीटिग की। इसमें उन्होंने बताया कि यह पेपर बच्चों के साथ-साथ इस बार स्कूल मुखिया और अध्यापकों का भी होगा। पेपर का समय 90 मिनट का होगा। तीसरी कक्षा के लिए 47 प्रश्न, पांचवी के लिए 53, अध्यापक प्रश्नोत्तरी के लिए 69, मुख्यध्यापक के लिए 73 प्रश्न होंगे। छात्रों के लिए 25 प्रश्न होंगे। उन्होंनेबताया कि प्राइमरी स्तर का पेपर तीसरी और पांचवी कक्षा तक का होगा, परंतु हम तैयारी बाकी कक्षाओं की भी इसी तर्ज पर करवाएंगे क्योंकि यदि सरकार की तरफ से सभी कक्षाओं का पेपर लिया जाता है,तो सभी बच्चे इसको हल कर सकें। उन्होंने अध्यापकों से कहा कि जैसे आप पहले मेहनत कर पंजाब को राष्ट्रीय सर्वेक्षण में पहले नंबर पर लाते रहे हैं, उसी प्रकार अब भी हम पंजाब को शिक्षा के क्षेत्र में पहले नंबर पर लाना है। अध्यापकों और बच्चों की तैयारी के लिए स्टेट दफ्तर की तरफ से इस संबंधित बुकलेट भेजी गई है, जो कि जल्दी ही स्कूलों में पहुंच जाएगी। इस मौके छोटू राम उपजिला शिक्षा अफसर ने विभाग की तरफ से की जा रही तैयारियों पर चर्चा की। यदि किसी अध्यापक को कोई समस्या पेश आती है, तो उसे तुरंत उच्च आधिकारियों के ध्यान में लाकर हल करवाया जाएगा। बैठक में अनीता कुमारी बीपीइओ, परमजीत कौर बीपीइओ, सहित रमन कुमार, अमर कटारिया,परमजीत कौर,बलजिदर सिंह व रजिदर कुमार आदि हाजिर रहे।

chat bot
आपका साथी