मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन करेगी कांग्रेस का विरोध : जिला प्रधान

जागरण संवाददाता नवांशहर मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन की मासिक मीटिग पंजाब प्रधान धन्ना म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 10:12 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 10:12 PM (IST)
मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन करेगी कांग्रेस का विरोध : जिला प्रधान
मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन करेगी कांग्रेस का विरोध : जिला प्रधान

जागरण संवाददाता, नवांशहर:

मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन की मासिक मीटिग पंजाब प्रधान धन्ना मल गोयल द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत जिला प्रधान कश्मीर सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में आईवीवाई अस्पताल नवांशहर में हुई। जिसमें समूह जत्थेबंदी के सदस्यों ने भाग लिया। इस मौके पर जिला प्रधान कश्मीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की तरफ से सत्ता में आने से पहले मेडिकल प्रैक्टिशनरों से वादा किया गया था कि वह उनको काम करने के अधिकार पहल के आधार पर दिलाएंगे साथ ही उन्हें रजिस्टर्ड करने का आश्वासन भी दिया गया था। लेकिन पंजाब में कांग्रेस सरकार के साढ़े चार साल बीत जाने के उपरांत भी मेडिकल प्रैक्टिशनरों को काम करने के उचित हक नहीं दिए गए है। जिसके कारण आने वाले समय में उनकी जत्थेबंदी कांग्रेस सरकार का डट कर विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि इतना समय बीत जाने पर भी कांग्रेस सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार का कोई भी मंत्री या विधायक जहां भी चुनाव प्रचार या उद्घाटन करने के लिए पहुंचेगा उसका घेराव कर उन्हें मांगपत्र दिया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश कमेटी के चेयरमैन दिलदार सिंह, प्रदेश कमेटी मैंबर धर्मपाल विशेष तौर पर उपस्थित हुए। जिनकी तरफ से जत्थेबंदी को एकजुट होकर संघर्ष को तीखा करने की अपील की गई। इस मौके पर चेयरमैन टेक चंद, जनरल सचिव धर्मजीत, कैशियर रामजी दास, वाइस प्रधान कश्मीर सिंह, सतपाल, कुलवीर, सतनाम, बलवीर, कश्मीर बंगा, बिमल, जसपाल, तजिदर सिंह जोत आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी