सीएम की रिहायश के आगे लगाया पक्का मोर्चा

मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन जिला शहीद भगत सिंह नगर ने प्रदेश जत्थेबंदी की कॉल पर लिए फैसले के अनुसार अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की मोरिडा रिहायश के आगे पक्के मोर्चे का एलान किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 02:12 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 02:12 PM (IST)
सीएम की रिहायश के आगे लगाया पक्का मोर्चा
सीएम की रिहायश के आगे लगाया पक्का मोर्चा

जागरण संवाददाता, नवांशहर: मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन जिला शहीद भगत सिंह नगर ने प्रदेश जत्थेबंदी की कॉल पर लिए फैसले के अनुसार अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की मोरिडा रिहायश के आगे पक्के मोर्चे का एलान किया है। इसी कड़ी में पक्के मोर्चे की शुरुआत में बुधवार को जिले के मेडिकल प्रैक्टिशनरों दिलदार सिंह चाहल चेयरमैन, जिला प्रधान कश्मीर सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में मोरिडा को कूच किया व मुख्यमंत्री की रिहायश मोरिडा में पक्के मोर्चे का बिगुल बजाया। इस मौके पर अलग-अलग वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि मेडिकल प्रैक्टिशनरों की मांगों को समय-समय की सरकारों ने नजर अंदाज किया है। कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पहले वादा किया था कि वह मेडिकल प्रैक्टिशनरों को काम करने के अधिकार हिदायत अनुसार देगी, परंतु दुख की बात है कि सस्ते में और घर पर गांवों में गरीब लोगों को सेहत सुविधाएं प्रदान करने वाले इन मेडिकल प्रैक्टिशरों की सरकार के पांच साल के दौरान भी कोई सुनवाई नहीं हुई । इस कारण उनको अपनी, मांगों के लिए मजबूरीवश मुख्यमंत्री की रिहायश के आगे पक्का मोर्चा लगाना पड़ा। कांग्रेस सरकार ने अब तक बहाने ही लगाए हैं और अब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी मेडिकल प्रैक्टिशनरों की मांगों का हल करने के बजाय लंबित डाल रहे हैं। यदि सरकार ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की, तो आने वालों विधानसभा चुनावों में प्रदेश सरकार को उनके विरोध का सामना करना पड़ेगा। जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, मुख्यमंत्री की कोठी के आगे धरना जारी रहेगा। इस मौके पर बलाचौर से तजिदर जोत, ब्लाक प्रधान बंगा से सुखराज सिंह, प्रधान मनोहर लाल टकारला, यशपाल, जिला मैंबर ज्ञान सिंह, हरजिदर सिंह, बहादुर सिंह, जसवीर सडोआ, हरकेश कुमार, जुझार सिंह, राम आसरा, राजिदर सिंह, विमल, अंग्रेज, टेक चंद, जिला चेयरमैन कश्मीरी लाल, नामदेव आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी