पांच नवंबर के बंद को लेकर किसानों ने बैठक की

नवांशहर केंद्र सरकार के पाए किए कृषि सुधार कानूनों के विरुद्ध पांच नवंबर को किए जा रहे भारत बंद के आह्वान की सफलता के लिए मजदूर किसान यूनियन ने गांव बछौड़ी में क्षेत्र के किसानों से बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Nov 2020 04:06 PM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2020 02:53 AM (IST)
पांच नवंबर के बंद को लेकर किसानों ने बैठक की
पांच नवंबर के बंद को लेकर किसानों ने बैठक की

जेएनएन, नवांशहर: केंद्र सरकार के पाए किए कृषि सुधार कानूनों के विरुद्ध पांच नवंबर को किए जा रहे भारत बंद के आह्वान की सफलता के लिए मजदूर किसान यूनियन ने गांव बछौड़ी में क्षेत्र के किसानों से बैठक की। बैठक में बछौड़ी, चणकोआ, खरौड़, कुल्लेवाल, कौलगढ़ व सिबल मजारा के किसान शामिल हुए। इस दौरान किसानों ने पांच नवंबर को नवांशहर-गढ़शंकर रोड पर गांव मेहंदीपुर में लगाए जाने वाले जाम में शामिल होने का फैसला किया। बैठक में कुलविंदर सिंह बड़ैच, परमजीत सिंह, मक्खन सिंह भानमजारा, गुरदेव सिंह,.सुलखण सिंह, श्रेष्ठ सिंह, रघवीर सिंह, राणा प्रताप सिंह चणकोआ, मनदीप सिंह, भलवान सिंह फौजी, रेवल सिंह, मुख्तियार सिंह व स्वरूप सिंह नंबरदार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी