बंगा में माता चितपूर्णी मंदिर समिति ने करवाया विशाल जागरण, भेंटों पर झूमे भक्त

बंगा के माता चितपूर्णी मंदिर समिति द्वारा कमेटी प्रधान सुरिदर कुमार शर्मा के अगुआई में 41वां माता रानी का विशाल जागरण माता चितपूर्णी मंदिर आदर्श नगर परिसर में करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 12:39 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 12:39 AM (IST)
बंगा में माता चितपूर्णी मंदिर समिति ने करवाया विशाल जागरण, भेंटों पर झूमे भक्त
बंगा में माता चितपूर्णी मंदिर समिति ने करवाया विशाल जागरण, भेंटों पर झूमे भक्त

संवाद सूत्र, बंगा : बंगा के माता चितपूर्णी मंदिर समिति द्वारा कमेटी प्रधान सुरिदर कुमार शर्मा के अगुआई में 41वां माता रानी का विशाल जागरण माता चितपूर्णी मंदिर आदर्श नगर परिसर में करवाया गया। जागरण की शुरुआत से पहले मंदिर पुजारी रामेश्वर शर्मा ने समूह सदस्यों की उपस्थिति में पूजा अर्चना की। इसके उपरांत माता रानी की ज्योति प्रचंड की। महंत धर्मपाल और गायक मंडली ने गणेश वंदना से जागरण की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने मइया जी तेरे कुंडले-कुंडले बाल आदि भेंटों से संगत को झूमने पर विवश कर दिया। प्रबंधक समिति की तरफ से आई संगत के लिए मां का भंडारा सारी रात चलता रहा, वहीं चाय का अटूट लंगर बरताया गया। इस मौके पर मंदिर प्रधान ने सालाना जगराते की समूह संगत को बधाई दी। वहीं माता रानी के समक्ष सरबत के भले की अरदास की गई। इस मौके पर समूह संगत में विशेष कर परमजीत राय पूर्व प्रबंधक समिति प्रधान, राम कृष्ण जाखू, राकेश कुमार अग्रवाल, विजय कुमार शर्मा, योगेश्वर बवेजा, सुनील गाबा, जगदीश तरसेम डाबर, विजय गुप्ता, हेमंत चोपड़ा, भक्त राम, अरुण चोपड़ा, सुभाष गिरधर, मुनीश कुमार, अनिल चुघ, विजय छाबड़ा, कमल चोपड़ा, जगदीश गुलाटी, राकेश अरोड़ा हरीश चोपड़ा, सतीश कुमार, सचिन शर्मा, जनकराज के अलावा बड़ी संख्या में संगत उपस्थित थी।

गुरु नानक मिशन चैरिटेबल डिस्पेंसरी में नेत्र जांच कैंप कल

नवांशहर : गुरु नानक मिशन सेवा सोसायटी द्वारा गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित सरबत का भला चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से 25 नवंबर को आंखों की जांच सुबह 11 बजे गुरु नानक मिशन चैरिटेबल डिस्पेंसरी नजदीक गुरुद्वारा टाहली साहिब गढ़शंकर रोड नवांशहर में की जाएगी। जांच के उपरांत आपरेशन के लिए जरूरतमंद मरीजों के आपरेशन गुरु नानक मिशन चैरिटेबल अस्पताल बुद्ध सिंह नगर में सरबत का भला चैरिटेबल ट्रस्ट के माहिर डाक्टरों द्वारा किए जाएंगे। आपरेशन के लिए तारीख और समय जांच उपरांत दिए जाएंगे। सोसायटी के मुख्य सेवक सुरजीत सिंह और डा. हरदेव सिंह ने बताया कि जरूरतमंद मरीजों के आपरेशन मुफ्त किए जाएंगे और दवाइयां भी मुफ्त दी जाएंगी। उन्होंने जरूरतमंद मरीजों से अपील की कि वे 25 नवंबर से पहले पहले अपना नाम गुरु नानक मिशन चैरिटेबल डिस्पेंसरी में दर्ज करवाएं, जिससे उनकी जांच के लिए सही समय दिया जा सके।

chat bot
आपका साथी