श्री गुरु अर्जुन देव का शहीदी दिवस श्रद्धा से मनाया

गुरुद्वारा छठी पातशाही की ओर से सोमवार को गांव दुर्गापुर के गुरुद्वारा साहिब में मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 04:15 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 04:15 PM (IST)
श्री गुरु अर्जुन देव का शहीदी दिवस श्रद्धा से मनाया
श्री गुरु अर्जुन देव का शहीदी दिवस श्रद्धा से मनाया

संवाद सूत्र, नवांशहर :

गुरुद्वारा छठी पातशाही की ओर से सोमवार को गांव दुर्गापुर के गुरुद्वारा में सिखों के पांचवें गुरु श्री अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस मनाया गया। सुबह गुरुद्वारा साहिब में सुखमणि साहिब के पाठ संपन्न हुए। इसी के साथ अरदास के कार्यक्रम हुए। इस मौके पर ज्ञानी रणजीत सिंह ने गुरु अर्जुन देव के जीवन चरित्र, उनके शहीद होने के बारे में बताया और फिर समूह संगत के सहयोग से चाय का लंगर बरतिया गया। इसके बाद गुरुद्वारा साहिब में ठंडे मीठे जल की छबील लगाई गई। कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालुओं व राहगीरों को श्रद्धा भाव से छबील पिलाई गई। इस मौके पर गुरुद्वारा साहिब दुर्गापुर प्रबंधक कमेटी के प्रधान बूटा सिंह, पूर्व प्रधान अमरीक सिंह, हरभजन सिंह, सेवादार सुरिदर सिंह, जरनैल सिंह, संदीप कुमार, जसवंत सिंह, मनी, गोल्डी, सोनू एडवोकेट बलविदर सिंह, गुरनूर सिंह, परनीत कौर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी