लाकडाउन में बाजार रहे बंद, सुनसान रहीं सड़कें

कोरोना वायरस के कारण पंजाब सरकार द्वारा रविवार को लगाए गए मिनी लाकडाउन के चलते बाजार पूरी तरह से बंद रहे। हालांकि शहर के भीतर चोरी छिपे लोगों ने अपनी दुकानों को खोले रखा। कुछ दुकानदार शटर गिराकर दुकान के बाहर ही बैठे रहते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 10:37 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 10:37 PM (IST)
लाकडाउन में बाजार रहे बंद, सुनसान रहीं सड़कें
लाकडाउन में बाजार रहे बंद, सुनसान रहीं सड़कें

जागरण संवाददाता,नवांशहर : कोरोना वायरस के कारण पंजाब सरकार द्वारा रविवार को लगाए गए मिनी लाकडाउन के चलते बाजार पूरी तरह से बंद रहे। हालांकि शहर के भीतर चोरी छिपे लोगों ने अपनी दुकानों को खोले रखा। कुछ दुकानदार शटर गिराकर दुकान के बाहर ही बैठे रहते हैं। जब ग्राहक आता है तो दुकान को खोलकर उसे सामान दे देते हैं। पूरे लाकडाउन में ऐसा ही माहौल देखने को मिला है। पुलिस भी इस तरह के दुकानदारों के खिलाफ कारवाई करने में असमर्थ है। क्योंकि पुलिस के आते ही यह लोग अपनी दुकान के आगे खड़े नहीं होते व इधर उधर हो जाते हैं। अगर किसी को पकड़ भी लिया जाता है तो दुकानदार की सिफारिश हो जाती है। लोगों का कहना है कि लाकडाउन तो आम लोगों को कोरोना से बचाने के लिए ही है। अगर लोग ही कोरोना का प्रोटोकाल नही करेंगे तो उन्हें बचा पाना मुश्किल है। वहीं रविवार को बाजारों में लोग ताश खेलते देखे गए। मुख्य बाजारों में सुबह के समय छुटपुट छोटी करियाना की दुकानें खुली नजर आई। लेकिन उसमें भी अधिकतर ग्राहक नहीं दिखा। शहर में दवाइयों की दुकानों को छोड़ लगभग सभी कुछ बंद रहा। शहर के मुख्य बाजार कोठी रोड, तारा आइस फैक्ट्री रोड आर्य समाज रोड, गीता भवन, रोड रेलवे रोड के शोरूम और सभी दुकानें बंद थी। शहर की सब्जी मंडी तथा मुख्य रोड पर फल की रेहड़ी, सब्जी वालों ने अपनी दुकानें खोल रखी थी। दवाइयों की दुकानों को अनुमति मिलने के बावजूद रविवार को दवाइयों की दुकानें दोपहर तक खुलने के बाद बंद हो गई। फिर शहर में पूर्ण तौर पर क‌र्फ्यू जैसा माहौल दिखाई दिया। जहां सरकार की ओर से शनिवार के लाकडाउन को तो बंद कर दिया है पर जिले में रविवार का लाकडाउन अभी भी जारी है।

chat bot
आपका साथी