बंगा सिटी तथा आसपास ग्रामीण क्षेत्र के बाजार रहे बंद, भारत बंद को मिला पूर्ण समर्थन

संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा सोमवार को किसानों के हक में भारत बंद के आह्वान पर सिटी बंगा पूरी तरह बंद रहा। बंगा ही नहीं बंगा के आसपास के इलाके कटारिया मकंदपुर बहराम माहिल गहिला मजारी गुणाचौर में बाजार पूर्ण रूप में बंद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 10:18 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 10:18 PM (IST)
बंगा सिटी तथा आसपास ग्रामीण क्षेत्र के बाजार रहे बंद, भारत बंद को मिला पूर्ण समर्थन
बंगा सिटी तथा आसपास ग्रामीण क्षेत्र के बाजार रहे बंद, भारत बंद को मिला पूर्ण समर्थन

संवाद सूत्र, बंगा: संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा सोमवार को किसानों के हक में भारत बंद के आह्वान पर सिटी बंगा पूरी तरह बंद रहा। बंगा ही नहीं बंगा के आसपास के इलाके कटारिया, मकंदपुर, बहराम, माहिल गहिला, मजारी, गुणाचौर में बाजार पूर्ण रूप में बंद रहे। बंगा सिटी में व्यापार मंडल की ओर से बंद को समर्थन देने की घोषणा के बाद शहर में इमरजैंसी सेवाएं जैसे मेडिकल की दुकानें, सरकारी तथा प्राइवेट अस्पताल, सरकारी स्कूल ही खुले। जबकि ऑटो रिक्शा, रिक्शा चालक प्राइवेट बस, सरकारी बस, सब्जी मंडी, किराना शॉप, बड़े मॉल, कपड़ा व्यापारी, छोटे व्यापारी, साइकिल पा‌र्ट्स, फर्नीचर की दुकानें के अलावा छोटी मोटी फड़ी लगाने वालों ने भी किसानों का साथ देकर अपने कारोबार बंद रखें। सोमवार को शहरों की सड़कें सूनी नजर आईं, कहीं भी कोई हलचल नजर नहीं आई। बंगा में कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों ने बंद को समर्थन दिया तथा अपने कारोबार बंद रखे तथा राजनीतिक रूप में भी किसानों के साथ देने के लिए खटकड़ कलां तथा बहराम टोल प्लाजा पर जाकर किसानों का साथ दिया। किसानों को समर्थन देने वालों में बंगा सिटी से डा. बलविद्र शर्मा, राजेश कुमार, अनिल कुमार मिटा, अश्विनी ग्रोवर, रोहित जैन, कमल जैन, उपकार सिंह, सोनू, सुरिद्र कुमार, पार्षद नरेन्द्र जीत रत्तू, पार्षद मीनू सागर, परमजीत सिंह राय पूर्व नगर कौंसिल प्रधान, मनविदर कुमार मोनू इंटक पंजाब प्रधान, सतवीर सिंह पल्ली झिक्की, राम सिंह, रणवीर सिंह राणा, जतिदर सिंह मान, राम चोपड़ा, अवतार सिंह तारी, बसंत सिंह, हरकेश आनन्द ने किसानों के समर्थन में दुकानदारों को कारोबार बंद रख कर किसानो का साथ देने के लिए शहरवासियों तथा आस पास के ग्रामीणों का आभार जताया।

- बंगा संपूर्ण बंद के तहत यह इलाके रहे बंद हप्पोवाल रोड की सब्जी मंडी, जाखू गैस एजैंसी, एचपी गैस एजैंसी, बब्बर गैस एजैंसी, बाबा गोला मार्कीट, हीयों रोड मार्केट, फगवाड़ा रोड मार्कीट, सेंट्रल पब्लिक स्कूल बंगा, पुलिस कालोनी के पास मार्किट, सिटी पुलिस स्टेशन के पास मार्किट, मनियारी बाजार, बर्तन, बाजार, कपड़ा बाजार, पुराना बाजार, मार्किट मुकंदपुर, मार्किट बड़वाल मार्किट, दशहरा ग्राउंड रोड मार्किट, चरणकमल रोड मार्किट, पूनिया रोड मार्किट, रेलवे रोड मार्किट, गुरु तेगबहादुर मार्किट, माता चितपूर्णी रोड मार्किट, संतोख नगर मार्किट, गढ़शंकर रोड तहसील रोड, रेडक्रॉस बाबा गुलामी शाह रोड़, आंबेडकर नगर, संतोख नगर तथा गुरुद्वारा चरन कंवल रोड की मार्किट संपूर्ण रूप में बंद रही।

chat bot
आपका साथी