त्योहारी सीजन में खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ी भीड़, दुकानदारों के चेहरे खिले

दिवाली और करवाचौथ के त्यौहार के मौके पर शहर के प्रमुख बाजारों में काफी रौनक देखने को मिली। लोग खरीदारी करने के लिए बड़ी संख्या में शहर पहुंच रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 09:56 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 09:56 PM (IST)
त्योहारी सीजन में खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ी भीड़, दुकानदारों के चेहरे खिले
त्योहारी सीजन में खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ी भीड़, दुकानदारों के चेहरे खिले

मुकंद हरी जुल्का, नवांशहर : दिवाली और करवाचौथ के त्यौहार के मौके पर शहर के प्रमुख बाजारों में काफी रौनक देखने को मिली। लोग खरीदारी करने के लिए बड़ी संख्या में शहर पहुंच रहे हैं। बुधवार को भी बाजारों में काफी भीड़ रही। छुट्टी का दिन होने के कारण भी भीड़ के चलते बाजारों में जाम की स्थिति बनी रही। दिवाली और करवाचौथ को लेकर लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। शहर सहित ग्रामीण इलाकों से काफी संख्या में लोग बाजारों में पहुंच रहे है। शहर के मुख्य बाजारों जिसमें कोठी रोड बाजार, ,गीता भवन रोड बाजार, रेलवे रोड बाजार, तारा आइस फैक्ट्री रोड बाजार तथा आर्य समाज रोड पर खूब रौनक रही। बाजारों में बड़ी संख्या में फड़ी वाले देखने को मिले। इधर मेहंदी लगाने वालों के स्टालों पर भी भीड़ नजर आने लगी। कोठी रोड बाजार, गीता भवन रोड बाजार में मनिहारी, कपड़े और रेडीमेड कपड़ों की दुकानों में ग्राहकों की काफी भीड़ देखने को मिली। बाजारों में भीड़ होने के कारण जंक फूड की रेहडि़यो पर भी लंबी कतार देखी गई। पिछले कई महीनों से कोरोना के कारण बाजारों में मंदी का दौर रहा। लेकिन त्योहारों का सीजन आने से आम जनता और दुकानदारों के चेहरे भी खिले नजर आए। व्यापारियों ने खरीदारों को आकर्षित करने के लिए दुकानों को आकर्षक तरीके से सजाया हुआ हैं। बाजारों में इलेक्ट्रानिक्स की दुकानों पर लोगों का रूझान रहा। शहर की सभी इलेक्ट्रानिक्स के दुकानदारों ने दुकानों पर ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह की स्कीम लांच कर रखी है। जिससे ग्राहकों को आसानी से लुभाया जा सके। मिठाई की दुकानों में भी काफी लोग नजर आए। हालाकि इस दौरान कहीं भी लोग कोरोना प्रोटोकोल का पालन करते नजर नहीं आए।

chat bot
आपका साथी