मेजर मनदीप भाटिया की अलवर में सड़क हादसे में मौत

मंगलवार रात 8 बजे के करीब राजस्थान के अलवर जिले में एक सड़क हादसे में मेजर मनदीप भाटिया की मौत हो गई और सेना के दो सिपाही घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 05:19 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 05:19 PM (IST)
मेजर मनदीप भाटिया की अलवर में सड़क हादसे में मौत
मेजर मनदीप भाटिया की अलवर में सड़क हादसे में मौत

जागरण संवाददाता, नवांशहर : मेजर मनदीप भाटिया की मौत की खबर मिलते ही नवांशहर के लोग शोक में डूब गए। मंगलवार रात 8 बजे के करीब राजस्थान के अलवर जिले में एक सड़क हादसे में मेजर मनदीप भाटिया की मौत हो गई और सेना के दो सिपाही घायल हो गए। वह पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी और आंबेडकर भवन चेरिटेबल ट्रस्ट नवांशहर के वाइस प्रधान दिलबाग सिंह भाटिया और हरबंस कौर के बेटे थे। उनकी पत्नी डा. हेमप्रीत कौर भी सेना में मेजर हैं। उनका बेटा अव्वलजीत सिंह अभी चार साल का है।

1988 को जन्मे मेजर मनदीप भाटिया ने थापर इंजीनियरिग कालेज पटियाला से बी-टेक की डिग्री करके अक्तूबर 2010 को फौज ज्वाइन की थी। दिलबाग सिंह भाटिया अपने बेटे के शव को लेने के लिए रात ही अलवर को रवाना हो गए थे। जिसको भी इस दिल दहलाने वाले हादसों का पता लगा वह भाटिया परिवार के साथ दुख सांझा करने के लिए उनके घर ( आंबेडकर भवन) नवांशहर में पहुंचा। पार्थिव देह बुधवार रात पहुंचने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी