महाराणा प्रताप की तरह सभी निभाएं सामाजिक उत्तरदायित्व, बरकरार रखें मानवता की सेवा

शौर्य वीरता त्याग व बलिदान के प्रतीक राजपूत शिरोमणि महाराणा प्रताप सिंह की जयंती मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 04:26 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 04:26 PM (IST)
महाराणा प्रताप की तरह सभी निभाएं सामाजिक उत्तरदायित्व, बरकरार रखें मानवता की सेवा
महाराणा प्रताप की तरह सभी निभाएं सामाजिक उत्तरदायित्व, बरकरार रखें मानवता की सेवा

सुभाष शर्मा, नंगल

शौर्य, वीरता, त्याग व बलिदान के प्रतीक राजपूत शिरोमणि महाराणा प्रताप सिंह जी की 481वीं जयंती पर सोमवार को श्रद्धा सुमन अर्पित करके समाज सेवा का संकल्प दोहराया गया है। नया नंगल में कारगिल शहीद कैप्टन अमोल कालिया पार्क में आयोजित कार्यक्रम में 60 लाख की लागत से बने स्मारक स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि हम सभी को महाराणा प्रताप जी के आदर्शो का पालन करते हुए समाज के हर वर्ग की सेवा में तत्पर रहना चाहिए। ऐसी सोच व विचारधारा है जो समाज के हर वर्ग के उत्थान तथा कर्तव्यनिष्ठा से सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने का संदेश देती है। जाति, धर्म व भेदभाव से ऊपर उठकर हर नागरिक को मानवता की सेवा बिना भेदभाव से करनी चाहिए। हवन यज्ञ के बाद पार्क में दो पौधे लगाकर स्पीकर राणा केपी सिंह ने कारगिल शहीद कैप्टन अमोल कालिया के स्मारक स्थल पर भी जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस मौके पर राजपूत बंधुओं के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा नंगल के प्रधान देवेंद्र राणा, राजपूत वेलफेयर सोसाइटी नया नंगल के प्रतिनिधि गुरुदेव सिंह बिल्ला, एडवोकेट अनुज ठाकुर, केएस राणा, डॉ. शिवपाल कंवर, योगाचार्य रछपाल सिंह राणा, राजपूत महिला वेलफेयर सोसाइटी की सुरेखा राणा, एमएस राणा आदि ने समाज सेवा तथा कोविड-19 के राहत कार्यो में सराहनीय योगदान देने वालों को स्मृति चिन्ह तथा सिरोपा देकर सम्मानित किया। कार्यक्त्रम में अन्य के अलावा पार्षद शिवानी जसवाल, एडवोकेट अनुज ठाकुर, संजीव राणा, गुरनाम राणा, डीएसपी यूसी चावला, थाना प्रभारी पवन कुमार, नया नंगल चौकी इंचार्ज नरेंद्र सिंह, नगर कौंसिल के ईओ मनजिंदर सिंह, सहायक म्युनिसिपल इंजीनियर युद्धवीर सिंह, तहसीलदार सुरेंद्र पाल, सोशल वर्कर दीपक नंदा, राजेश बाकु, युद्धवीर परमार अशोक राणा सरबत दा भला ट्रस्ट के सरित मलिक, ओंकार सिंह, बलबीर राणा, रणदेव राणा, इंजी. नितिन जसवाल, सुनीता रानी, ज्ञान जसवाल, हेम लता, ममता, अनीता बाला आदि सहित बड़ी संख्या में लोगों ने शारीरिक दूरी बनाए रखकर महाराणा प्रताप जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। एनएच के साथ झाड़िया साफ की जाएं

जयंती कार्यक्रम में स्पीकर राणा केपी सिंह स्मारक स्थल के साथ झाड़ियों को देखकर नाराज नजर आए। उन्होंने नगर कौंसिल के अधिकारियों से कहा कि वे शहीद कैप्टन अमोल कालिया पार्क के महत्व को समझते हुए यहा हाईवे के झाड़ियों को साफ करें ताकि इस पार्क के निर्माण के मकसद अनुसार इस स्थल का आकर्षण भी बरकरार रखा जा सके। झाड़ियों के कारण एनएच से गुजरते समय महाराणा प्रताप का स्मारक स्थल सही ढंग से नजर नहीं आ रहा है। महाराणा प्रताप की नंगल जैसी प्रतिमा कहीं नहीं

स्पीकर राणा केपी सिंह ने कहा कि बलिदान व शौर्य के प्रतीक महाराणा प्रताप की नंगल में लगाई गई प्रतिमा जैसी भारतवर्ष में पहला यानी एक अलग स्थान रखती है। इसे लगाने से पहले उन्होंने हल्दी घाटी, प्रतापगढ़ तथा अन्य स्मारक स्थलों का खुद दौरा किया था। इसके बाद नंगल में देश की सबसे अनूठी व आकर्षक प्रतिमा राजस्थान के जयपुर से मंगवा कर स्थापित करवाई गई है ताकि मानवता की सेवा, जुल्म व अन्याय के विरुद्ध आवाज बुलंद रखने की प्रेरणा समाज व नई पीढ़ी को लगातार दी जाती रहे।

chat bot
आपका साथी