भद्रकाली मंदिर में लगाई महामाई की चौकी, झूमे भक्त

मां भद्रकाली मंदिर गांव सलोह में गद्दी नशीन मुख्य सेवादार महंत राज कुमार के नेतृत्व में समूह संगत के सहयोग से तीसरे नवरात्र पर चौकी का आयोजन किया गया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 10:59 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 10:59 PM (IST)
भद्रकाली मंदिर में लगाई महामाई की चौकी, झूमे भक्त
भद्रकाली मंदिर में लगाई महामाई की चौकी, झूमे भक्त

संवाद सूत्र, नवांशहर : मां भद्रकाली मंदिर गांव सलोह में गद्दी नशीन मुख्य सेवादार महंत राज कुमार के नेतृत्व में समूह संगत के सहयोग से तीसरे नवरात्र पर चौकी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गायक बलजिदर गुरु, सूफी सागर आदि कलाकारों की और से मां की भेंटे दादी दा दरबार, शेरां वाली के दरबार, डमरू बजादे भोलेया, टोला मस्तां दा आया, आए नवराते माता दे, मां दियां कंजका आदि गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर सन्नी सलोह द्वारा तथा कई कलाकारों की और से मनमोहक झाकियां पेश की गई। महंत राज कुमार की और से तीसरे नवरात्र के महत्व के उपलक्ष्य में प्रवचन कर संगत को जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल को दिन में विशाल भंडारा तथा मां की महिमा का गुणगान किया जाएगा। 20 अप्रैल को गायक राज मेहंदी मां की भेंटों का गुणगान करेंगी। आरती पूजन के उपरांत कंजक को प्रसाद बांटने के बाद समूह संगत को प्रसाद बांटा गया तथा कलाकारों को सम्मानित किया गया। मां चंद्रघंटा की पूजा कर भक्तों ने लिया आशीर्वाद

श्यामा श्याम संकीर्तन मंडल नवांशहर की ओर से नवरात्र के पावन अवसर पर मां की तीसरी चौकी हरि नाम संकीर्तन का आयोजन राहों के तेलियां घाटी मोहल्ले में अमित चोपड़ा एवं सोनिया चोपड़ा के निवास स्थान पर की गई। सबसे पहले मां की ज्योति जलाकर मां के चंद्रघंटा स्वरूप का पूजन किया गया। इसके बाद धर्म प्रचारक परविदर बत्रा ने मां की भेंट मेरे सिर पर हाथ रखो शेरांवाली एवं दरबार में चितपूर्णी के दुख दर्द सुनाए जाते हैं और दे बच्चे नू लोरियां मां दे बचेयां नू लोरियां आदि भेंटें गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। इसी के साथ चमन लाल सैनी ने शेर की सवारी कर गुफा विचों निकली दस तेरी मुट्ठी विच की गाकर अपनी हाजिरी लगाई। इस मौके पर परविदर बत्रा, चमन लाल सैनी, अंकुश निझावन, राकेश सोनी, अमित चोपड़ा, सोनिया चोपड़ा, रश्मि रंदेव, विदिशा चोपड़ा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी