11 को आयोजित होने वाली लोक अदालत संबंधी की बैठक

जिला व सेशन जज - कम - चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी शहीद भगत सिंह नगर कंवलजीत सिंह बाजवा ने एडीसी जसवीर सिंह और स्वर्ण सिंह डीएसपी (क्राइम ब्रांच) और सीजेएम -कम -सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी शहीद भगत सिंह हरप्रीत कौर के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 03:38 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 03:38 PM (IST)
11 को आयोजित होने वाली लोक अदालत संबंधी की बैठक
11 को आयोजित होने वाली लोक अदालत संबंधी की बैठक

जागरण संवाददाता, नवांशहर : जिला व सेशन जज - कम - चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी शहीद भगत सिंह नगर कंवलजीत सिंह बाजवा ने एडीसी जसवीर सिंह और स्वर्ण सिंह, डीएसपी (क्राइम ब्रांच) और सीजेएम -कम -सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी शहीद भगत सिंह हरप्रीत कौर के साथ बैठक की।

इस संबंधी जिला और सेशन जज - कम - चेयरमैन कंवलजीत सिंह बाजवा की तरफ से बताया गया जिले में 11 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में बीमा कंपनी के साथ संबंधित केस, बैंक लोन के साथ संबंधित केस, ट्रैफिक के चालान, पानी के बिल केस, क्रिमिनल कपाउंडेबल केस, चेक बांउस के साथ संबंधित केस, मोटर एक्सीडेंट दावा, ट्रिब्यूनल के साथ संबंधित केस, ट्रैफिक चालान, लेबर झगड़े, बिजली के बिल केस, बीएसएनएल मामलों और अन्य केसों की सुनवाई की जाएगी। लोक अदालत में केस लगाने के लिए यदि कोई परेशानी आती है तो दफ्तर जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी शहीद भक्त सिंह नगर में संपर्क किया जा सकता है। इस के अलावा निर्देश दिए गए कि गोशाला गांव दिलावरपुर के निर्माण का काम जल्दी से जल्दी शुरू करवाया जाए और यदि जिले में कोई भी आवारा पशु घूमता है, तो उसे जिला प्रशासन के सहयोग के साथ नजदीक की गोशाला में छोड़ा जाए। इसके अलावा लेबर कार्डों संबंधी आ रही समस्या का जल्दी से जल्दी निपटारा किया जाए। इस मौके पर डीसीपीओ कंचन अरोड़ा, चाइल्ड वैलफेयर कमेटी की चेयरमैन सोनिया और पीएलवी बलदेव भारती आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी