आइटीआइ खोलने के लिए छात्रों ने सौंपा मांगपत्र

आइटीआइ शहीद ए आजम भगत सिंह नवांशहर के शिक्षार्थियों ने समूह आइटीआइ को खोलने के लिए सीनियर अधिकारी जीआइ धर्मपाल के माध्यम से तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के डायरेक्टर चंडीगढ़ के नाम एक मांगपत्र भेजा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 04:06 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 04:40 PM (IST)
आइटीआइ खोलने के लिए छात्रों ने सौंपा मांगपत्र
आइटीआइ खोलने के लिए छात्रों ने सौंपा मांगपत्र

जागरण संवाददाता, नवांशहर: आइटीआइ शहीद ए आजम भगत सिंह नवांशहर के शिक्षार्थियों ने समूह आइटीआइ को खोलने के लिए सीनियर अधिकारी जीआइ धर्मपाल के माध्यम से तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के डायरेक्टर चंडीगढ़ के नाम एक मांगपत्र भेजा। पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन के जिला नेता और आइटीआइ के शिक्षार्थी राजू बरनाला, शिव कुमार और राज, बलविदर ने कहा कि कोरोना महामारी के नाम पर पिछले दो सालों से पंजाब की समूह आइटीआइ बंद पड़ीं है। इससे शिक्षार्थियों की पढ़ाई का बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है। इन सभी कालेजों का काम 90 प्रतिशत प्रैक्टिकल पर निर्भर होता है। यदि संस्थाओं को जल्द से जल्द न खोला गया, तो आइटीआइ के शिक्षार्थी आने वाले दिनों में अगले संघर्ष की रणनीति तैयार करेंगे। इस मौके पर जसकरण, कुलविदर सिंह, सिमरनप्रीत सिंह, लालित कुमार, साहिल, परमिदर सिंह, लवप्रीत सिंह, सतनाम सिंह व दलजीत सिंह आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी