लोगों की सुविधा के लिए लोन प्रक्रिया को आसान बनाएगा लीड बैंक : एलडीएम

आ•ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला लीड बैंक की तरफ से क्रेडिट आऊटरीच प्रोग्राम करवाया गया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:21 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:21 PM (IST)
लोगों की सुविधा के लिए लोन प्रक्रिया को आसान बनाएगा लीड बैंक : एलडीएम
लोगों की सुविधा के लिए लोन प्रक्रिया को आसान बनाएगा लीड बैंक : एलडीएम

संवाद सहयोगी, नवांशहर

'आ•ादी का अमृत महोत्सव' के अंतर्गत जिला लीड बैंक पीएनबी की तरफ से मुख्य ब्रांच राहों में क्रेडिट आऊटरीच प्रोग्राम करवाया गया। इस मौके बड़ी संख्या में उपस्थित बैंक के ग्राहकों व गणमान्य लोगों को संबोधित करते लीड जिला मैनेजर (एलडीएम) रमेश कुमार शर्मा ने इस प्रोग्राम के अंतर्गत कर्ज प्रक्रिया को आसान करते बैंकों की तरफ से लोगों को कर्ज मुहैया करवाने के लिए घर-घर पहुंच की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोविड -19 कारण जहां देश की आर्थिक स्थिति को बड़ा धक्का लगा है, वहां आम लोगों की आर्थिक हालत भी कमजोर हुई है। इस को देखते सरकार की तरफ से इस प्रोग्राम की शुरुआत की गई। जिससे देश की आर्थिकता को फिर पटरी पर लाने के साथ-साथ लोगों का जीवन स्तर भी ऊंचा उठाया जा सके। उन बताया कि इस के अंतर्गत पूरा एक महीना बैंकों की तरफ से मुहिम चलाई गई है, जिस का मकसद लोगों को अलग-अलग कर्•ा योजनाओं बारे अधिक से अधिक जागरूक करके उन का लाभ दिलाना है। इस दौरान उन्होंने बैंकों की तरफ से अलग-अलग कर्ज स्कीमों के अंतर्गत मुहैया करवाए जाने वाली कर्ज सुविधाओं के बारे विस्तार के साथ जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि जिले के समूह बैंकों को कर्ज से संबंधित सभी बकाया मामलों के निपटारे के आदेश दिए गए हैं। इस मौके बैंक अधिकारियों के अलावा बैंक का स्टाफ और ग्राहक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी