कई मोहल्लों में मिला लारवा, नष्ट किया

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वीरवार को चंडीगढ़ रोड पर स्थित कई मोहल्लों से डेंगू का लारवा चेक किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:47 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:47 AM (IST)
कई मोहल्लों में मिला लारवा, नष्ट किया
कई मोहल्लों में मिला लारवा, नष्ट किया

जेएनएन, नवांशहर : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वीरवार को चंडीगढ़ रोड पर स्थित कई मोहल्लों से डेंगू का लारवा चेक किया। इस दौरान चार घरों में लारवा मिला जिसे मौके पर ही नष्ट किया। जिला एपिडिमोलाजिस्ट डा. जगदीप और एसएमओ डा. हरविंदर सिंह ने बताया कि डेंगू के प्रतिदिन मरीज मिल रहे हैं। इससे बचाव के लिए लोगों को खुद भी आगे आकर सफाई रखनी चाहिए।

डेंगू का लारवा स्वच्छ पानी में पनपता है, इसलिए पानी को जमा न होने दें। हेल्थ इंस्पेक्टर जोगिन्द्र पाल व बीईई तरसेम लाल ने बताया कि इन स्थानों पर लारवे को तुंरत नष्ट करवा कर अन्य लोगों में प्रचार सामग्री वितरित की गई है। उन्होंने कहा कि अगर किसी में डेंगू के लक्षण नजर आते हैं, तो वह तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए जाए। विभाग की मुहिम के तहत सभी को फ्राई डे को ड्राई डे के तौर पर मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अक्टूबर में मौसम में नमी अधिक होने के कारण लारवा ज्यादा पनपता है। इसलिए सभी को पूरी बाजू के कपड़े पहनने चाहिए।

chat bot
आपका साथी