कुलहिद खेत मजदूर यूनियन 11 से 25 तक मनाएगी स्थापना दिवस

कुल हिद खेत म•ादूर यूनियन पंजाब 11 से 25 दिसंबर तक अपना 67वां स्थापना दिवस मनाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 03:07 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 03:07 PM (IST)
कुलहिद खेत मजदूर यूनियन 11 से 25 तक मनाएगी स्थापना दिवस
कुलहिद खेत मजदूर यूनियन 11 से 25 तक मनाएगी स्थापना दिवस

संवाद सहयोगी, बंगा: कुल हिद खेत म•ादूर यूनियन पंजाब 11 से 25 दिसंबर तक अपना 67वां स्थापना दिवस मनाएगी। इस संबंधी जानकारी देते हुए कुलहिद खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश प्रधान कामरेड राम सिंह नूरपुरी और प्रदेश महासचिव लाल सिंह धनौला ने बताया कि पंजाब में यूनियन की स्थापना 11, 12 और 13 दिसंबर 1954 को दोआबा के गांव खानखाना हुई थी। यूनियन के झंडे के नीचे अनेक संघर्ष लड़े और जीते हैं। आज गरीब खेत मजदूरों, दलितों और भूमि रहितों के लिए संघर्षशील है। इसलिए अपने शानदार इंकलाबी विरसे को आगे चलाने और यूनियन को मजबूत करने के लिए 11 से 25 दिसंबर तक प्रदेश भर में कांफ्रेंस, जनरल मीटिग और सेमिनार किए जाएंगे। अनमें 11 दिसंबर को जालंधर, 12 को झबाल (तरनतारन -अमृतसर), 13 को खानखाना (नवांशहर), 14 को धुतकलां (होशियारपुर) और बठिडा, 15 को घनौर (पटियाला), 16 दिसंबर को बुडाला (जालंधर) और कल्याण (मलेरकोटला), 17 को गौंसपुर (गुरदासपुर) और संगरूर, 18 को नूरपुरबेदी (रोपड़) और फरीदकोट, 19 को पठानकोट, 20 को मानसा, 21 को आजमवाला (फाजिल्का), 22 दिसंबर कोट इसेखा (मोगा), 23 को जगराओं (लुधियाना), 24 को धनौला (बरनाला) और 25 दिसंबर फिरोजपुर में बैठकें की जाएंगी। इस दौरान प्रदेश नेताओं के अलावा केंद्रीय नेता राष्ट्रीय मीत प्रधान भूपत चंद ज्वाइंट सचिव, बिक्रम सिंह और कुल हिद किसान सभा के मीत प्रधान सुखविदर सिंह सेखों संबोधित करेंगे। इसकी तैयारी के संबंध में जालंधर प्रदेश दफ्तर वर्किंग कमेटी की मीटिग चार दिसंबर को 11 बजे होगी।

chat bot
आपका साथी