कोविड वैक्सीन मानव सेहत के लिए पूरी तरह से सुरक्षित : सिविल सर्जन

डिप्टी कमिश्नर डा. शेना अग्रवाल के दिशा निर्देशों के तहत सेह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 03:40 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 03:40 PM (IST)
कोविड वैक्सीन मानव सेहत के लिए पूरी तरह से सुरक्षित : सिविल सर्जन
कोविड वैक्सीन मानव सेहत के लिए पूरी तरह से सुरक्षित : सिविल सर्जन

जागरण संवाददाता, नवांशहर :

डिप्टी कमिश्नर डा. शेना अग्रवाल के दिशा निर्देशों के तहत सेहत विभाग ने कोरोना वायरस को हरा कर मिशन फतेह की प्राप्ति के लिए कोविड वैक्सीन टीकाकरण मुहिम छेड़ी हुई है। इसी कड़ी के अंतर्गत 1138 योग्य व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन रोधी टीके लगाए गए। इस तरह जिले में अब तक योग्य लाभार्थियों ने कुल 151417 खुराकें ले ली हैं। जिनमें पहली खुराक और दूसरी ़खुराक शामिल है।

सिविल सर्जन डा. गुरदीप सिंह कपूर ने जारी बयान में बताया कि सेहत विभाग ब्लाक नवांशहर में 234, बलाचौर में 253, मुजफ्फरपुर में 108, मुकंदपुर में 242, सूज्जो में 168, बंगा में 94 और सड़ोआ में 39 योग्य व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन मानव सेहत के लिए पूरी तरह के साथ सुरक्षित है और यह हर व्यक्ति को लगवानी चाहिए।

कोरोना की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में कुल 13 पाजिटिव केस सामने आए हैं। जिले में अब कुल केवल 156 एक्टिव मरीज रह गए हैं, जिनमें केवल 25 मरीज कोविड केयर स्तर -2 और स्तर-3, सुविधा में दाखिल हैं।

डा. कपूर ने बताया कि जिले में अब तक 235170 व्यक्तियों की सैंपलिंग की गई है, जिनमें से अब तक 11288 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाए गए, जबकि 900 सैंपलों के नतीजों का इंतजार किया जा रही है। जिले की पाजिटीविटी दर 4.79 प्रतिशत पर चल रही है। आज तक जिले में 10784 मरीज सेहतमंद हो चुके हैं। लोगों को अभी और सावधान रहन की जरूरत है, क्योंकि अभी बचाव व टीकाकरण ही इसका उपाय है।

chat bot
आपका साथी