जिले में कोविड 19 पाबंदियां 15 दिसंबर तक बढ़ाई

जिला मजिस्ट्रेट विशेष सारंगल ने कोविड -19 महामारी के बढ़ रहे खतरे के मद्देनजर सार्वजनिक हितों को ध्यान में रखते हुए पहले लगाई गई पाबंदियों को 15 दिसंबर तक बढ़ा दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 02:00 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 02:00 PM (IST)
जिले में कोविड 19 पाबंदियां 15 दिसंबर तक बढ़ाई
जिले में कोविड 19 पाबंदियां 15 दिसंबर तक बढ़ाई

जागरण संवाददाता, नवांशहर: जिला मजिस्ट्रेट विशेष सारंगल ने कोविड -19 महामारी के बढ़ रहे खतरे के मद्देनजर सार्वजनिक हितों को ध्यान में रखते हुए पहले लगाई गई पाबंदियों को 15 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। उन्होंने सिविल और पुलिस अधिकारियों को कहा है कि वह जिले में कोविड -19 प्रबंधन दिशा -निर्देशों, संचालन प्रक्रिया (एसओपी) और कम से कम छह फीट की दूरी के शारीरिक दूरी के मापदंडों सहित कोविड के उचित व्यवहार के बारे में एमएचए / प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई सलाह, बाजारों में भीड़ को नियंत्रित करना, सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट और कोविड के उचित व्यवहार जैसे कि मास्क पहनने और सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने के लिए राष्ट्रीय निर्देशों की सख्ती के साथ पालना को यकीनी बनाने और उल्लंघन के लिए निर्धारित जुर्माना लगाएं।

chat bot
आपका साथी