825 से 666 अंक लेकर किरनदीप अव्वल

केसी पलीटैक्निक कालेज के आटो मोबाइल इंजीनियरिग व मेकेनीकल इंजीनियरिग विभाग के छठे सत्र का नतीजा शानदार रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 02:19 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 02:22 PM (IST)
825 से 666 अंक लेकर किरनदीप अव्वल
825 से 666 अंक लेकर किरनदीप अव्वल

संवाद सहयोगी, नवांशहर: केसी पलीटैक्निक कालेज के आटो मोबाइल इंजीनियरिग व मेकेनीकल इंजीनियरिग विभाग के छठे सत्र का नतीजा शानदार रहा है। प्रिसीपल राजिदर मूम ने बताया कि इसमें किरनदीप चंद्र ने 825 में से 666 अंक लेकर पहला, साहिल कुमार ने 624 अंक लेकर दूसरा व मनप्रीत ने 607 अंक लेकर तीसरा स्थान पाया। मेकेनिकल इंजीनियरिग में नीरज कुमार सिंह ने 775 में से 533 अंक लेकर कालेज में पहला, सन्नी कुमार ने 513 अंक लेकर दूसरा व सुशील कुमार शाह ने 511 अंक लेकर कालेज में तीसरा स्थान पाया है। इनको केसी ग्रुप के वाइस चेयरमैन हितेश गांधी, सहायक कैंपस डायरेक्टर डा. अरविद सिगी, कालेज प्रिसीपल इंजि. राजिदर मूम, , परविदर कुमार व एनके सोनी ने हार्दिक बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी