गांव चूहड़पुर में करवाया कबड्डी टूर्नामेंट, केशी कटवारा की टीम ने जीती ट्राफी

गांव चूहड़पुर में महाराज ब्रह्मानंद और महाराज ढांगू वालों की याद में एक दिवसीय कबड्डी खेल मेला संपन्न हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 03:44 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 03:44 PM (IST)
गांव चूहड़पुर में करवाया कबड्डी टूर्नामेंट, केशी कटवारा की टीम ने जीती ट्राफी
गांव चूहड़पुर में करवाया कबड्डी टूर्नामेंट, केशी कटवारा की टीम ने जीती ट्राफी

जेएनएन, पोजेवाल : गांव चूहड़पुर में महाराज ब्रह्मानंद और महाराज ढांगू वालों की याद में एक दिवसीय कबड्डी खेल मेला संपन्न हुआ। खेल मेले में आठ टीमों में मुकाबले हुए। फाइनल मुकाबला केशी कटवारा पोजेवाल व करीमपुर चाहवाला की टीमों के बीच हुआ। इसमें केशी कटवारा पोजेवाल ने करीमपुर चाहवाला को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया और पहला इनाम 41 हजार रुपये नकद व ट्राफी पर कब्जा किया। दूसरा इनाम करीमपुर चाहवाला ने 31 हजार रुपये नकद हासिल किया। इस आल ओपन मुकाबले में बेस्ट स्टापर छाजी, मनी ने हासिल किया। बेस्ट रेडर तारी खीरांवाली व अमन सुनियारा ने हासिल किया व नकद इनाम प्राप्त किए। 75 किलोग्राम भार वर्ग में पहले स्थान करावर और दूसरा इनाम जीतपुर की टीम ने हासिल किया। खेल मेले का उद्घाटन चौधरी दर्शन सरपंच मालेवाल ने समिति सदस्य राज कुमार के सहयोग से किया और क्लब को 11 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई। इनाम वितरण समारोह में विधायक चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर ने शिरकत की। सभी नौजवानों और खिलाड़ियों को खेलों में दिलचस्पी लेनी चाहिए, ताकि हम निरोग रह सकें

और बुरी संगत से बच सकें। मंगूपुर ने स्पो‌र्ट्स क्लब का धन्यवाद करते हुए क्लब को एक लाख रुपये की सहायता राशि देने का एलान किया। समिति के चेयरमैन गौरव विक्की ने भी क्लब और गांव वासियों की सराहना की और 11 हजार रुपये की राशि भेंट की। इस अवसर पर अनीषा मेहता, अशोक बजाड़ ने क्लब को 5100-5100 रुपये की राशि भेंट की। इस दौरान बुध सिंह बलाकीपुर, राजविदर सिंह लक्की, जसवीर कौर सरपंच, तीर्थ कौर सरपंच, प्रधान अवतार सिंह, सचिव सतवीर सिंह आदि उपस्थित थे। इस खेल मेले में केवल चौधरी चूहड़पुर, अमन कुल्लेवाल, बलवीर रैलमाजरा ने इस खेल मेले में अहम रोल अदा किया और सरपरस्त राजपाल चौहान का विशेष धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी