सर्टिफिकेट्स के सत्यापन के लिए डीसी ने अधिकारियों को जारी किए नए आदेश

जागरण संवाददाता नवांशहर डिप्टी कमिश्नर डा. शेना अग्रवाल ने विद्यार्थियों और नौकरियों के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 10:17 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 10:17 PM (IST)
सर्टिफिकेट्स के सत्यापन के लिए डीसी ने अधिकारियों को जारी किए नए आदेश
सर्टिफिकेट्स के सत्यापन के लिए डीसी ने अधिकारियों को जारी किए नए आदेश

जागरण संवाददाता, नवांशहर:

डिप्टी कमिश्नर डा. शेना अग्रवाल ने विद्यार्थियों और नौकरियों के लिए अप्लाई करने वाले प्रार्थियों को विभिन्न सर्टिफिकेट्स बनाने के लिए फील्ड रिपोर्ट के कारण होने वाली दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को फार्मों के सत्यापन करने संबंधी सलाह जारी की हैं। इस संबंधी जारी किए गए आदेशों में डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि उनके ध्यान में आया है कि इस समय पंजाब सरकार की तरफ से प्रदेश में अलग -अलग विभागों में काफी सारे पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है तथा स्कूलों व कालेजों में भी दाखिले की प्रक्रिया चल रही है। इसलिए विद्यार्थियों और संभावित उम्मीदवारों को एससी/बीसी/रैजीडेंस और इनकम सर्टिफिकेट बनाने के लिए फील्ड रिपोर्ट के कारण दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लोक हितों को ध्यान में रखते हुए इस समस्या से निदान के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सलाह दी है कि यदि किसी भी फार्म का सत्यापन जरूरी हो तो सर्टिफिकेट बनाने के लिए नंबरदार /पटवारी या पंचायत सचिव, सरपंच, म्यूनिसीपल पार्षद, चेयरमैन जिला परिषद, चेयरमैन ब्लाक समिति की तस्दीक भी वैद्य मानी जाए। साथ ही यदि किसी व्यक्ति का पहले अपना या उसके पिता का सर्टिफिकेट बना हुआ है तो वह सर्टिफिकेट हस्ताक्षर के साथ अटैच करवाया जाए। नेशनल अचीवमेंट सर्वे के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जागरण संवाददाता, नवांशहर:

शिक्षा विभाग पंजाब और शिक्षा सचिव पंजाब कृष्ण कुमार के दिशा निर्देशों पर जिला शिक्षा अफसर जगजीत सिंह की अगुवाई में एकदिवसीय नेशनल अचीवमेंट सर्वे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सरकारी हाई स्कूल कोटरांझा में किया गया। जिसमें ब्लाक नवांशहर के कुल 41 स्कूल मुखियाओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर जिला शिक्षा अ़फसर जगजीत सिंह ने कहा कि नेशनल अचीवमेंट सर्वे जो कि नवंबर महीने में होने जा रहा है, उसके लिए अभी से ही योजना बनाकर अध्यापकों और बच्चों के साथ शिक्षा विभाग द्वारा भेजी गई पीपीटी शेयर की जाए। जिससे पंजाब नेशनल अचीवमेंट सर्वे में अच्छा प्रदर्शन कर सके। इस मौके पर शिक्षा सुधार टीम सुरिदर पाल अग्निहोत्री, प्रमोद भारती, प्रिसिपल अमरजीत खटकड़, डिप्टी डीईओ छोटू राम, प्रिसीपल जतिदर मोहन, प्रिसिपल अमरजीत लाल, प्रिसिपल सर्बजीत सिंह आदि ने एनएएस के बारे में अपने विचार रखे। लखवीर सिंह ब्लाक नोडल अ़फसर नवांशहर ने ने शिविर में पहुंचे सभी स्कूल प्रमुखों व डीईओ आदि का धन्यवाद किया और पंजाब को नेशनल अचीवमेंट सर्वे में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए स्कूल मुखियाओं को प्रेरित किया। इस मौके पर प्रिसिपल रजनीश कुमार, मुख्य अध्यापक सरवण सिंह और स्कूल स्टाफ सुरजीत पाल, कपिल दुग्गल, राजिदर सिंह, अश्वनी मुरगई, गुरप्रीत सिंह, प्रमोद शर्मा, परमजीत कौर, अमनदीप कौर, राजविदर कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी