30 विद्यार्थियों ने हवाईजहाज की कलाबाजियों के बारे में जाना

केसी पब्लिक स्कूल केविद्यार्थियों ने सैनिक स्कूल कपूरथला का दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 09:22 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 06:11 AM (IST)
30 विद्यार्थियों ने हवाईजहाज की कलाबाजियों के बारे में जाना
30 विद्यार्थियों ने हवाईजहाज की कलाबाजियों के बारे में जाना

जेएनएन, नवांशहर : केसी पब्लिक स्कूल के 30 विद्यार्थियों ने मंगलवार को स्कूल प्रिसिपल गुरजीत सिंह की देखरेख में सैनिक स्कूल कपूरथला का दौरा किया। विद्यार्थियों ने ऐरोबेटिक्स (जहाज की कला बाजियां) की जानकारी ली। सैनिक स्कूल प्रिसिपल कर्नल विकास कुमार ने विद्यार्थियों व स्टाफ को जानकारी दी कि ऐरोबेटिक्स का ट्रेनिंग, मनोरंजन, खेल इत्यादि में प्रयोग होता है। इसके साथ ही उन्होंने वहां पर विद्यार्थियों को एयरफोर्स जहाज उड़ा कर दिखाए तथा कलाबाजियां दिखाने के साथ ही उनको डिफेंस में जाने के लिए प्रेरित किया तथा सभी के मन में देश भक्ति का जज्बा भरा गया। प्रिसिपल गुरजीत सिंह ने बच्चों को बताया कि विद्यार्थियों को विदेश जाने की बजाए एयरफोर्स, नेवी व आर्मी ज्वाइन करनी चाहिए। ऐसे विजिट विद्यार्थियों के मन में देश भक्ति की भावना उत्पन्न करते हैं। विद्यार्थियों 1971 की जंग में प्रयोग हुआ हवाई जहाज देखा। इस अवसर पर टीचर दीपक कुमार, मनीषा रानी व सिस्टम एडमिनेस्ट्रेटर नवजोत सिंह भी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी