11 को लगाई लगाई जाएगी नेशनल लोक अदालत

पंजाब कानूनी सेवाएं अथारिटी एसएएस नगर के कार्यकारी चेयरमैन जस्टिस अजय तिवारी ने जिले के सभी ज्यूडीशियल अफसरों के साथ 11 दिसंबर को आयोजित की जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 02:43 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 02:43 PM (IST)
11 को लगाई लगाई जाएगी नेशनल लोक अदालत
11 को लगाई लगाई जाएगी नेशनल लोक अदालत

जागरण संवाददाता, नवांशहर: पंजाब कानूनी सेवाएं अथारिटी एसएएस नगर के कार्यकारी चेयरमैन जस्टिस अजय तिवारी ने जिले के सभी ज्यूडीशियल अफसरों के साथ 11 दिसंबर को आयोजित की जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में बैठक की। इस आनलाइन वीसी में सेशन जज कंवलजीत सिंह बाजवा व सीजेएम हरप्रीत कौर उपस्थित थीं। मीटिग के दौरान उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कानूनी सेवाएं अथारिटी के दिशा निर्देशों के अंतर्गत हर जिले में 11 दिसंबर को अदालती और प्री -लिटीगेटिव पड़ाव और आए राजीनामा होने योग्य मामलों का आपसी सहमति के साथ निपटारा करने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में बीमा कंपनी से संबंधित केस, बैंकं लोन के साथ संबंधित केस, ट्रैफिक के चालान, पानी के बिल केस, क्रिमिनल कपाउंडेबल केस, चैक बाउंस के साथ संबंधित केस, मोटर एक्सीडेंट दावा, ट्रिब्यूनल के साथ संबंधित केस की सुनवाई की जाएगी। इसके अलावा सभी ज्यूडीशियल अफसरों को हिदायत की गई है कि वह कोर्ट में चल रहे मामलों को इस राष्ट्रीय नेशनल लोक अदालत में लगाएं, जिससे उनके मामलों का फौरन और योग्य निपटारा किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी