बेसहारा गाय से टकराई जीप, एक की मौत, छह घायल

बलाचौर-रोपड़ नेशनल हाईवे पर मंगलवार देर रात साढ़े तीन बजे बारिश के बीच बेसहारा गाय से टकराने से महिद्रा पिकअप जीप में सवार सात लोग घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 11:14 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:11 AM (IST)
बेसहारा गाय से टकराई जीप, एक की मौत, छह घायल
बेसहारा गाय से टकराई जीप, एक की मौत, छह घायल

संवाद सहयोगी, काठगढ़ : बलाचौर-रोपड़ नेशनल हाईवे पर मंगलवार देर रात साढ़े तीन बजे बारिश के बीच बेसहारा गाय से टकराने से महिद्रा पिकअप जीप में सवार सात लोग घायल हो गए। घायलों को हाईवे पैट्रोलिग पार्टी द्वारा सरकारी अस्पताल रोपड़ ले जाया गया, जहां पर चार लोगों को चंडीगढ़ रेफर कर दिया, जिसमें एक ने रास्ते में जाते-जाते दम तोड़ दिया, जबकि हादसे के बाद गाय की भी मौत हो गई।

मंगलवार रात उत्तर प्रदेश के बधनियां जिले का रहने वाला परिवार महिद्रा पिकअप जीप (पीबी 08 सीएच 6639) में सवार हो चब्बेवाल (होशियारपुर) जा रहा था, जिसे सोनू नामक नौजवान चला रहा था, जब वह बस अड्डा टौंसा के नजदीक आसरों पुलिस चौकी के पास पहुंचे तो एक बेसहारा गाय से टकरा जीप पलट गई और जीप में सवार परिवार के सात लोग, जिनमें एक महिला भी शामिल थी, घायल हो गए। इस दौरान हाईवे पर सब्जी लेने जा रहे एक व्यक्ति ने घायलों को देख शोर मचाया तो कुछ समय बाद हाइवे पेट्रोलिग पार्टी वहां पर पहुंची, घायलों में लवकुश, विशाल, सोनू (चालक), विकास, नन्हें, नजमां महिला, तथा नामे अली को सरकारी अस्पताल रोपड़ ले जाया गया। विशाल, लवकुश, नामे अली, सोनू की हालत गंभीर होने पर उन्हें रोपड़ से चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया, जिनमें से नामे अली पुत्र अशाप अली जिला बधानिया यूपी की रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। विकास को होशियारपुर रेफर कर दिया गया। एएसआई राम शाम चौकी आसरों ने घटना स्थल पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी