20 को आने वाले जत्था मार्च का होगा स्वागत

संवाद सहयोगी, बलाचौर : सीपीआइ (एम) तहसील बलाचौर की एक बैठक कामरेड कर्ण ¨सह राणा की अध्यक्षता में की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 12:03 AM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 12:03 AM (IST)
20 को आने वाले जत्था मार्च का होगा स्वागत
20 को आने वाले जत्था मार्च का होगा स्वागत

संवाद सहयोगी, बलाचौर : सीपीआइ (एम) तहसील बलाचौर की एक बैठक कामरेड कर्ण ¨सह राणा की अध्यक्षता में की गई। जिसमें सीपीआइ (एम) और सीपीआइ द्वारा लोगों की मांगों को लेकर किए जा रहे जत्था मार्च का बलाचौर में पहुंचने पर स्वागत करने पर विचार विमर्श किया गया। सीपीएम के दफ्तर में विशाल रैली की जाएगी। कामरेड बलवीर ¨सह ने बताया कि यह जत्था मार्च केंद्र की मोदी सरकार और पंजाब की कैप्टन सरकार की गलत नीतियों के विरुद्ध लोगों को लामबंद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 20 नवंबर को की जा रही जत्थे द्वारा रैली का अध्यक्षता सीपीएम के सचिव कामरेड रघुनाथ ¨सह और सीपीआई के प्रदेश सचिव कामरेड वंत बराड़ करेंगे। यह जत्था मार्च का स्वागत करने के लिए विभिन्न नेताओं की ड्यूटियां लगा दी गई है। कामरेड बलवीर कौलगढ़ ने कहा कि दोनों पार्टियों द्वारा 17 दिसंबर को लुधियाना में एक विशाल रैली का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बलाचौर क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोग इसमें भा लेंगे। इस अवसर पर बैठक में कामरेड महा¨सह रौड़ी, हुसन मझोट, मोहन लाल, करनैल ¨सह, परमजीत ¨सह, चमन लाल, प्यारा ¨सह, म¨हदर ¨सह आदि मौजूद थे। अंत में कर्ण ¨सह राणा ने सभी का धन्यवाद किया और 20 नवंबर को बड़ी संख्या में दफ्तर पहुंचने की अपील की और जत्थे का स्वागत करने को कहा।

chat bot
आपका साथी