लंगर सामग्री लेकर किसानों ने दिल्ली किया कूच

गांव दुर्गापुर के निवासियों ने गुरुद्वारा छठी पातशाही प्रबंधक कमेटी के सहयोग से दिल्ली बार्डर पर धरने पर बैठे किसानों के लिए कंबल पानी आटा व अन्य लंगर सामग्री लेकर दिल्ली के लिए किसानों के जत्थे को रवाना किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Dec 2020 09:58 PM (IST) Updated:Sat, 19 Dec 2020 09:58 PM (IST)
लंगर सामग्री लेकर किसानों ने दिल्ली किया कूच
लंगर सामग्री लेकर किसानों ने दिल्ली किया कूच

जेएनएन, नवांशहर: गांव दुर्गापुर के निवासियों ने गुरुद्वारा छठी पातशाही प्रबंधक कमेटी के सहयोग से दिल्ली बार्डर पर धरने पर बैठे किसानों के लिए कंबल, पानी, आटा व अन्य लंगर सामग्री लेकर दिल्ली के लिए किसानों के जत्थे को रवाना किया। इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान अमरीक सिंह ने बताया कि सरबत के भले की अरदास कर किसानों के जत्थे को रसद देकर रवाना किया गया। इस अवसर पर समाज सेवी बिट्टा, गुरनेक सिंह, सुरिदर सिंह, सीनियर प्रधान भजन सिंह, दलवीर सिंह, बूटा सिंह, परम, सुख, मनप्रीत सिंह, साबी, सोनू व यौवनप्रीत दिल्ली रवाना हुए। देसी घी से बनी पिन्निया लेकर किसानों का जत्था दिल्ली रवाना संवाद सहयोगी, राहों : एनआरआइ, गांव वासियों तथा समूह ग्राम पंचायत के सहयोग से दिल्ली बार्डर पर धरने पर बैठे किसानों के लिए एक सप्ताह तक लंगर लगाया जाएगा। यह बातें गांव भारटा कलां के किसान बलिहार सिंह ने रोजा पीर बाबा हाजी साहिब के दरबार में किसानों के एक जत्थे को दिल्ली में रसद देकर रवाना करते समय कहीं। उन्होंने बताया कि दिल्ली बार्डर पर धरने पर बैठे किसानों के लिए पांच क्विंटल देसी घी की पिन्नियां, दो क्विंटल ड्राई फ्रूट, 200 पेटी पानी की बोतलें सामान भेजी गई। इस अवसर पर बलिहार सिंह, बाबा भरपूर सिंह, ज्ञानी धर्म सिंह, गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान मुख्तियार सिंह, नंबरदार जगजीत सिंह, त्रलोक सिंह, बलदेव सिंह, मक्खन सिंह, मनप्रीत सिंह मंत्री, परमिदर कौर, सर्बजीत सिंह, मनजीत सिंह, इंद्रपाल सिंह, गुरमिदर सिंह, जोगीनाथ, हरदीप सिंह काला, परमजीत सिंह पम्मा, अमन, जग्गी, बलदेव सिंह, कालू, दविदर सिंह, गुरचरण सिंह, रामलाल व जसवंत सिंह भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी