कोरोना वैक्सीन के लिए लोगों में जागरूकता लाना जरूरी

कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना जरूरी है। इस संबंध में मानवाधिकार जागृति मंच सोसायटी नवांशहर द्वारा लोंगों को जागरूक किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Jun 2021 04:39 PM (IST) Updated:Tue, 01 Jun 2021 04:39 PM (IST)
कोरोना वैक्सीन के लिए लोगों में जागरूकता लाना जरूरी
कोरोना वैक्सीन के लिए लोगों में जागरूकता लाना जरूरी

संवाद सूत्र, नवांशहर : कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना जरूरी है। इस संबंध में मानवाधिकार जागृति मंच सोसायटी नवांशहर द्वारा लोंगों को जागरूक किया जाएगा। यह जानकारी एक बैठक को संबोधित करते हुए वर्षा नैयर इंचार्ज ह्यमून राइट्स जागृति मंच सोसायटी शाखा महिला विग ने दी। उन्होंने बताया कि सेहत विभाग बेशक इसके प्रति लोगों को जागरूक कर रहा है, लेकिन गांव स्तर पर यह संदेश पहुंचाना जरूरी है कि कोविड वैक्सीन लगवाने से मानव जीवन सुरक्षित होगा।

उन्होंने बताया कि आंकड़े बताते हैं कि दुनिया में सौ फीसद टीकाकरण होता है, तो हर साल 45 लाख के करीब लोगों की जान बचाई जा सकती है। इसी तरह सरकारों को इस कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के लाभ को सभी लोगों को बताने के लिए गंभीरता से प्रयास करने होंगे।

chat bot
आपका साथी