कंडी खोज केंद्र सड़क पर गड्ढे, भरना भूला विभाग

बलाचौर-रोपड़ नेशनल हाईवे पर लगभग सौ के करीब गांवों को कंडी खोज केंद्र से जोड़ने वाली पीडब्ल्यूडी की बनाई सड़क पर लगभग तीन किलोमीटर के फासले पर गड्ढे ही गड्ढे है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 05:18 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 05:18 AM (IST)
कंडी खोज केंद्र सड़क पर गड्ढे, भरना भूला विभाग
कंडी खोज केंद्र सड़क पर गड्ढे, भरना भूला विभाग

सतीश शर्मा, काठगढ़: बलाचौर-रोपड़ नेशनल हाईवे पर लगभग सौ के करीब गांवों को कंडी खोज केंद्र से जोड़ने वाली पीडब्ल्यूडी की बनाई सड़क पर लगभग तीन किलोमीटर के फासले पर गड्ढे ही गड्ढे है। गड्ढे आए दिन हादसों को निमंत्रण दे रहे है, पर पीडब्ल्यूडी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। सड़क की रिपयेर करवाने के लिए कोई कार्रवाई नहरीं की जा रही है। किला काठगढ़ के पास सड़क पर , डीएवी स्कूल के पास व रत्तेवाल रैप के पास गहरे गड्ढे पड़े हैं। इसके अलावा गांव जंडी मोड़ के पस भी गड्ढे पड़े हैं। इस बारे में चौधरी सरवन कुमार मीलू अकाली नेता ने कहा कि यह सड़क गठबंधन सरकार के कार्यकाल में बनाई गई थी।अब तक इसकी कोई मरम्मत तक नहीं करवाई गई है। चौधरी सतनाम जलालपुर आप नेता ने बताया कि कांग्रेस सरकार अपना टाइम पास कर कार्यकाल पूरा कर रही है। लोगों से किए वादे अभी तक पूरे नहीं हुए हैं। विशाल आनंद आढ़ती ने कहा कि सरकार कोई भी हो , यह तो एक विभाग का काम है। यहां पर कोई भी सड़क खराब होती है, वह स्वयं आकर उसे ठीक करें। पूर्व सरपंच जोगिदर पाल दत्त ने बताया कि यह यह महत्वपूर्ण सड़क है। यहां से रोजाना पंजाब सरकार के दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारी दिन- रात आते- जाते हैं। इसके अलावा स्कूल, कालेजों की गाड़ियां तथा अध्यापक भी यहीं से गुजरते हैं। सड़क की जल्द मरम्मत होनी चाहिए। वहीं इस बारे में एसडीओ पीडब्ल्यूडी जसवंत सिंह ग्रेवाल ने कहा कि पहले प्लांट बंद थे। आज ही जेई को भेजकर इन गड्ढों को चेक करभरा जाएगा।

chat bot
आपका साथी