मेरा वृक्ष दिवस मनाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

पर्यावरण प्रेमियों ने अंतरराष्ट्रीय मेरा वृक्ष दिवस स्थानीय राहों रोड पर स्थित श्री कृष्णा ट्यूटोरियल्स में मनाया ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 02:44 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 02:44 PM (IST)
मेरा वृक्ष दिवस मनाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
मेरा वृक्ष दिवस मनाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

संवाद सूत्र, नवांशहर: पर्यावरण प्रेमियों ने अंतरराष्ट्रीय मेरा वृक्ष दिवस स्थानीय राहों रोड पर स्थित श्री कृष्णा ट्यूटोरियल्स में मनाया । इसमें पर्यावरण प्रेमी अश्वनी जोशी विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। इंस्टीट्यूट के संचालक अंकुश निझावन ने कहा कि दिन प्रतिदिन बढ़ रही गर्मी, दूषित हो रहे वातावरण और आस पास को ग्रीन एवं आक्सीजन से भरपूर बनाने के लिए सरकारों पर निर्भर न होते हुए हर व्यक्ति को चाहिए कि वह अपने स्तर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए यथासंभव प्रयास करे, ताकि आने वाली पीढि़यों के लिए एक साफ सुथरा वातावरण दिया जा सके। गो ग्रीन इंटरनेशनल आर्गेनाइजेशन के ग्लोबल प्रेजिडेंट अश्वनी जोशी ने छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि वैश्विक वातावरण में हुए असंतुलन का खामियाजा हम कोविड 19 के रूप में भुगत रहे है। यह हमारा नैतिक कर्तव्य है कि हम सभी पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें। अपने-अपने स्तर पर पौधारोपण करें, जल संरक्षण करें, प्रदूषण मुक्त हरे भरे वातावरण का निर्माण अपने आसपास करें। इस मौके पर अर्शदीप सिंह, तजिदर सिंह, अनुभव, सेजल, हरकित, किरण, रिया, मुस्कान, पल्लवी, रमन, दिलप्रीत, वरिदर, लविश व राजू भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी