केसी पालिटेक्निक कालेज की टीम ने जीता क्रिकेट मुकाबला

केसी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन में कमल गांधी मेमोरियल स्पो‌र्ट्स अकादमी द्वारा तीन दिवसीय इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट टूर्नामेंट 2021 करवाया गया। यह टूर्नामेंट सहायक कैंपस डायरेक्टर डा. अरविद सिगी की देखरेख में करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 03:04 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 03:35 PM (IST)
केसी पालिटेक्निक कालेज की टीम ने जीता क्रिकेट मुकाबला
केसी पालिटेक्निक कालेज की टीम ने जीता क्रिकेट मुकाबला

जागरण संवाददाता, नवांशहर : केसी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन में कमल गांधी मेमोरियल स्पो‌र्ट्स अकादमी द्वारा तीन दिवसीय इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट टूर्नामेंट 2021 करवाया गया। यह टूर्नामेंट सहायक कैंपस डायरेक्टर डा. अरविद सिगी की देखरेख में करवाया गया।

इसमें केसी पालिटेक्निक कालेज की टीम विजेता तथा केसी मैनेजमेंट कालेज की टीम उप विजेता रही। इन मैचों के मुख्य मेहमान सहायक कैंपस डायरेक्टर डा. अरविद सिगी रहे। उनके साथ केसी ग्रुप के सभी कालेजों के प्रिसिपल व स्टाफ ने खिलाड़ियों से मिलनी की रस्म अदा की। अंत में विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी, प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। खेलों के को-आर्डीनेटर जफ्तर अहमद ने बताया कि टूर्नामेंट में 6-6 ओवरों के कुल पांच मैच खेले गए। पहला मैच केसी फार्मेसी कालेज व केसी पालिटेक्निक कालेज की बीच हुआ, जिसमें पालिटेक्निक कालेज विजेता रहा। दूसरा मैच केसी इंजीनियरिग कालेज व केसी मैनेजमेंट कालेज के बीच हुआ, जिसमें मैनेजमेंट कालेज विजेता रहा। तीसरा मैच केसी मैनेजमेंट कालेज व केसी मैनेजमेंट कालेज के बीच हुआ, इसमें मैनेजमेंट कालेज की टीम विजेता रही। अंतिम फाइनल मैच 8-8 ओवरों का मैनेजमेंट कालेज व पालिटेक्निक कालेज की टीम के बीच हुआ। इसमें पालिटेक्निक कालेज की टीम ने क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए 44 स्कोर बना कर ऑल आउट हो गए, वहीं मैनेजमेंट कालेज की टीम 25 स्कोर ही बना कर हार गई।

मैच में मैन आफ द मैच व बेस्ट गेंदबाज का खिताब सागर बाली (पालिटेक्निक कालेज) को मिला, वहीं बेस्ट बल्लेबाज करणदीप (मैनेजमेंट कालेज) रहा, बेस्ट खिलाडी गुजीत कुमार (पालिटेक्निक कालेज) रहा। इन सभी विजेताओं को सम्मानित करते हुए डा. अरविद सिगी ने कहा कि क्रिकेट एक बेहतर कार्डियो एक्टिविटी है और ये कैलोरी बर्न करने वाला एक बढि़या खेल है। एक घंटा बोलिग और बैटिग करने से 350 कैलोरी बर्न होती है। इसके अलावा फील्डिग करने से आपका स्टैमिना बढ़ता है। मंच पर कामैंट्री इंजीनियर देवइंद्र शर्मा, जासिर, स्कलैन, ने की। इसके सथ ही स्कोरर की भूमिका अखिल, इनायत व शहबाज ने की। इस मौके पर शैफ विकास कुमार, आरके मूम, डा. कुलजिदर कौर, डा. शबनम, प्रोफेसर कपिल कनवर, अमनदीप कौर, डा. गुलशन कुमार, एचआर मनीषा, मिर्जा शहजान वेग, जनार्दन कुमार, सुखविदर सिंह, जसवंत, बलवंत राय,

जफ्तार अहमद, परविदर कुमार, दविदर शर्मा, अंकुश निझावन, पीआरओ विपन कुमार आदि हाजिर रहे।

chat bot
आपका साथी