जैन समाज को लोगों की सेवा करने की प्रेरणा दी

एसएस जैन सभा बंगा के प्रांगण में पंजाब वीरांगना महासाध्वी (किरण महाराज शिष्या श्रुत भारती) पंजाब सिंहनी महासाध्वी स्वाति महाराज आदि ठाणे पांच का बड़ी ही सादगी से मंगल प्रवेश हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Jul 2021 10:41 PM (IST) Updated:Mon, 12 Jul 2021 10:41 PM (IST)
जैन समाज को लोगों की सेवा करने की प्रेरणा दी
जैन समाज को लोगों की सेवा करने की प्रेरणा दी

संवाद सूत्र, बंगा: एसएस जैन सभा बंगा के प्रांगण में पंजाब वीरांगना महासाध्वी (किरण महाराज शिष्या श्रुत भारती), पंजाब सिंहनी महासाध्वी स्वाति महाराज आदि ठाणे पांच का बड़ी ही सादगी से मंगल प्रवेश हुआ। महाराज किरन का फगवाड़ा में चातुर्माह है। बंगा जैन समाज में उत्साह के साथ जैन साधवियों का बंगा प्रवेश पर स्वागत किया तथा उनके मुखारविद से उच्चारित मंगल पाठ को श्रवण करके खुशी का अनुभव किया। महाराज ने अपने मुखारविद से मंगलपाठ सुनाया। इसके साथ ही किरण महाराज ने जैन समाज के लोगों को कोविड- 19 के मौके पर लोगों में फैली हुई अस्थिरता को दूर करने के लिए दीन दुखियों, गरीबों तथा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करने की अपील की। उन्होंने स्वामी महावीर जी के मार्गदर्शन पर जैन समाज के लोगों को बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने तथा पाठ्य सामग्री का दान करने की भी प्रेरणा दी। जैन संत साध्वी किरण ने कहा के बंगा की नगरी में बहुत से महान जैन संत अपना चातुर्मास पूरा कर चुके हैं तथा जहां पर आंख बंद करके बंगा के लोगों को नेक कार्य के लिए प्रेरित करते रहे हैं। इसलिए बंगा के लोग सौभाग्यशाली हैं, क्योंकि उन्हें संत विचारकों के प्रवचन सुनने को मिलते हैं। जैन साधवियों का स्वागत करने में बंगा जैन सभा के महासचिव रोहित जैन ने मंगलाचरण करते हुए सभी जैन साध्वियों तथा आए हुए अतिथिजनों, धर्म प्रेमियों का स्वागत किया तथा अभिनंदन किया। इस अवसर पर सभा के चेयरमैन एडवोकेट जेडी जैन प्रधान एसएस जैन, सेक्रेटरी युवा श्रेष्ठी रोहित जैन, स्कूल मैनेजर संजीव जैन, अंजलि जैन, पूजा जैन, रिया जैन, स्कूल प्रिसिपल मंजू बाला आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी