सिख नेशनल कालेज बंगा में लीगल एड क्लीनिक का उद्घाटन

जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी शहीद भगत सिंह नगर की तरफ से सिख नेशनल कालेज बंगा में लीगल एड क्लीनिक खोला गया। जिसका उद्घाटन जिला और सैशन जज -कम -चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी शहीद भगत सिंह नगर कंवलजीत सिंह बाजवा की तरफ से किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 10:34 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 10:34 PM (IST)
सिख नेशनल कालेज बंगा में लीगल एड क्लीनिक का उद्घाटन
सिख नेशनल कालेज बंगा में लीगल एड क्लीनिक का उद्घाटन

जागरण संवाददाता, नवांशहर: जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी शहीद भगत सिंह नगर की तरफ से सिख नेशनल कालेज, बंगा में लीगल एड क्लीनिक खोला गया। जिसका उद्घाटन जिला और सैशन जज -कम -चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी शहीद भगत सिंह नगर कंवलजीत सिंह बाजवा की तरफ से किया गया। इस मौके पर सीजेएम -कम -सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी हरप्रीत कौर और प्रिसीपल डा. तरसेम सिंह उपस्थित थे।

इस मौके पर कंवलजीत सिंह बाजवा ने बताया कि यह लीगल एड क्लीनिक सप्ताह में दो दिन, बुधवार और शनिवार को खुलेगा। जिस विद्यार्थी या व्यक्ति को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत हो, वह क्लीनिक में आकर मुफ्त कानूनी सलाह या मदद ले सकता है। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति कानूनी सेवाओं का लाभ लेने के लिए जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी के दफ्तर पर टेलीफोन नंबर 01823 -223511 पर या पंजाब प्रदेश कानूनी सेवाएं अथारिटी के टोल फ्री नंबर 1968 पर संपर्क कर सकता है। इस मौके पर जिला कानूनी सेवाएं अथारटी के पांच पैरा लीगल वालंटियर की तरफ से जिले के दस गांवों हप्पोवाल, काजल, लंधाना झिक्का, जींदोवाल, बुहारा, कोटरांझा, जेठूमजारा, मुबारकपुर, बरनाला और गोरखपुर में नालसा की स्कीमों, श्रम कानून और लेबर संबंधी भलाई स्कीमों को लेकर सेमिनार लगाकर आम लोगों को जागरूक किया गया।

chat bot
आपका साथी