जिले को मिला एक और मेडिकल आक्सीजन प्लांट

कोविड -19 की तीसरी लहर की संभावना के मद्देनजर सिविल सर्जन डा. गुरिदरबीर कौर ने सिविल अस्पताल नवांशहर में मेडिकल आक्सीजन की जरूरत उपलब्धता और निर्विघ्न सप्लाई के लिए किए जा रहे प्रबंधों का जायजा लेकर अस्पताल में स्थापित किए गए आक्सीजन प्लांट का दौरा भी किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 02:12 PM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 03:50 PM (IST)
जिले को मिला एक और मेडिकल आक्सीजन प्लांट
जिले को मिला एक और मेडिकल आक्सीजन प्लांट

संवाद सहयोगी, नवांशहर: कोविड -19 की तीसरी लहर की संभावना के मद्देनजर सिविल सर्जन डा. गुरिदरबीर कौर ने सिविल अस्पताल नवांशहर में मेडिकल आक्सीजन की जरूरत, उपलब्धता और निर्विघ्न सप्लाई के लिए किए जा रहे प्रबंधों का जायजा लेकर अस्पताल में स्थापित किए गए आक्सीजन प्लांट का दौरा भी किया। डा. गुरिदरबीर कौर ने बताया कि जिले में मेडिकल आक्सीजन उत्पादन की साम‌र्थ्य में और विस्तार करने के लिए निरंतर प्रयास चल रहे हैं। पहले सिविल अस्पताल नवांशहर में एक मेडिकल आक्सीजन प्लांट चल रहा था, जबकि पिछले एक सप्ताह में एक और प्लांट स्थापित कर दिया गया है। इनकी साम‌र्थ्य क्रमवार 166 लीटर प्रति मिनट (0.3 एमटी) और 500 लीटर प्रति मिनट (0.9 एमटी) है। इनके अलावा तरल मेडिकल आक्सीजन प्लांट पर भी काम चल रहा है, जिसकी साम‌र्थ्य 0.5 एमटी है। डा.कौर ने कहा कि इन प्लांट के लगने से पहले बाहर से आक्सीजन मंगवानी पड़ती थी। अब इन प्लांट की स्थापना के साथ जिले की सरकारी सेहत संस्थाओं में मजबूती आ रही है। ऐसे प्लांट स्थापित करने के साथ सरकारी सेहत संस्थाएं न केवल आक्सीजन के लिए स्वनिर्भर हो जाएंगी, बल्कि भविष्य में बिना किसी रुकावट से गुणवत्ता भरपूर देखभाल भी कर सकेंगी ।उन्होंने कहा कि सेहत विभाग जिला प्रशासन और ़गैरसरकारी संस्थाओं के साथ मिल कर आक्सीजन उत्पादन में पूरी तरह के साथ स्व निर्भर बनने के रास्ते पर चल रहा है। इस मौके उनके साथ जिला सेहत अफसर डा कुलदीप राय, सीनियर मेडिकल अफसर डा. मनदीप कमल और जिला मास मीडिया अफसर जगत राम समेत सेहत विभाग के अन्य उच्च अधिकारी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी