त्योहारी सीजन में हो सकता है कोरोना विस्फोट, लोग सख्ती से करें नियमों का पालन: सिविल सर्जन

शहीद भगत सिंह नगर के सिविल सर्जन डा.गुरिदरबीर कौर ने अक्टूबर-नवंबर महीनों में आने वाले त्योहारों के दौरान जिला निवासियों को भीड़ से दूर रहने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि उक्त महीनों में बाजारों में भीड़ बढ़ने की संभावना है जिसके कारण फिर से कोरोना विस्फोट हो सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 10:35 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 10:35 PM (IST)
त्योहारी सीजन में हो सकता है कोरोना विस्फोट, लोग सख्ती से करें नियमों का पालन: सिविल सर्जन
त्योहारी सीजन में हो सकता है कोरोना विस्फोट, लोग सख्ती से करें नियमों का पालन: सिविल सर्जन

संवाद सहयोगी,नवांशहर: शहीद भगत सिंह नगर के सिविल सर्जन डा.गुरिदरबीर कौर ने अक्टूबर-नवंबर महीनों में आने वाले त्योहारों के दौरान जिला निवासियों को भीड़ से दूर रहने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि उक्त महीनों में बाजारों में भीड़ बढ़ने की संभावना है जिसके कारण फिर से कोरोना विस्फोट हो सकता है। इसलिए कोरोना की रोकथाम के लिए की जा रही मौजूदा कोशिशों के मद्देनजर अगले 100 दिन बेहद महत्वपूर्ण हैं। यदि हम त्योहारों के सीजन में कोविड -19 संबंधित सावधानियों का सख्ती से पालन करते हैं और अधिक से अधिक टीकाकरण करवाते हैं तो संभावित तीसरी लहर को रोकने में जरूर कामयाब होंगे।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बा•ारों में भीड़ भरे स्थानों पर जाने की बजाय घरों में रह कर अपने परिवारिक सदस्यों के साथ त्योहारों का आनंद लें। कोविड -19 के साथ लड़ाई ही हर व्यक्ति का पहला 'धर्म ' होना चाहिए। सेहत विभाग किसी भी कीमत पर लोगों की कीमती जान बचाने को अपना धर्म समझती है। सिविल सर्जन ने कहा कि त्योहारों से पहले सभी योग्य व्यक्ति अपना टीकाकरण करवाना यकीनी बनाएं जिससे कोरोना वायरस के फैलाव को कम किया जा सके। 18 साल से अधिक उम्र का हर व्यक्ति वैक्सीन लगवाने के लिए योग्य है। यह टीका पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावशाली है। उन्होंने कहा कि आमतौर पर लोग बाजारों में कोविड -19 संबंधित हिदायतों का सख्ती से पालन नहीं कर रहे हैं। जिसके कारण कोरोना के प्रसार का खतरा बना रहता है। इसलिए लोगों को कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा।

chat bot
आपका साथी