वैक्सीनेशन ही कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय : डा. कमल

विश्वास सेवा सोसायटी के द्वारा मंदिर शिव धाम नेहरू गेट में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। इसकी शुरुआत रिबन काट कर नगर कौंसिल प्रधान सचिन दीवान एवं इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन डा. कमल ने की। सोसायटी के प्रधान परविदर बत्रा ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिग को ध्यान में रखते हुए कैंप लगाया गया है। इसमें 148 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाई ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 10:38 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 10:38 PM (IST)
वैक्सीनेशन ही कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय : डा. कमल
वैक्सीनेशन ही कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय : डा. कमल

जागरण संवाददाता, नवांशहर : विश्वास सेवा सोसायटी के द्वारा मंदिर शिव धाम नेहरू गेट में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। इसकी शुरुआत रिबन काट कर नगर कौंसिल प्रधान सचिन दीवान एवं इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन डा. कमल ने की। सोसायटी के प्रधान परविदर बत्रा ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिग को ध्यान में रखते हुए कैंप लगाया गया है। इसमें 148 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाई ।

एसएमओ डा. मनदीप कमल ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में वैक्सीनेशन ही कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय है। इसलिए सभी अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन जरूर लगवाएं। कैशियर अंकुश निझावन एवं वाइस प्रधान पंकज आहूजा ने जिला प्रशासन, डिप्टी कमिश्नर डा. शेना अग्रवाल, सिविल सर्जन डा. जीएस कपूर एवं एसएमओ डा. मनदीप कमल का धन्यवाद किया। इस मौके पर सचिव मनीष खोसला, अमित मुखेजा, चमन लाल सैनी, किरण चांदला, सह सचिव प्रदीप ढींगरा, अखिल शर्मा, मनोज कन्नौजिया, गोपाल माहिल, मदन लाल, राकेश सोनी, सन्नी चांदला, सन्नी जुनेजा, एवं पंडित अशोक उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी