आर्ट आफ लिविंग देगी कोरोना से लड़ने के टिप्स

जिला प्रशासन आर्ट आफ लिविग के सहयोग से नवांशहर के अधिकारियो सेहत विभाग शिक्षा विभाग और अन्य सभी सरकारी विभागों के कर्मचारियों की स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का सामना करने के लिए कोविड केयर प्रोग्राम का आयोजन करेगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 03:12 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 10:13 PM (IST)
आर्ट आफ लिविंग देगी कोरोना से लड़ने के टिप्स
आर्ट आफ लिविंग देगी कोरोना से लड़ने के टिप्स

जागरण संवाददाता,नवांशहर : जिला प्रशासन आर्ट आफ लिविग के सहयोग से नवांशहर के अधिकारियों, सेहत विभाग , शिक्षा विभाग और अन्य सभी सरकारी विभागों के कर्मचारियों की स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का सामना करने के लिए कोविड केयर प्रोग्राम का आयोजन करेगा। आनलाइन हुई बैठक के दौरान जिला कोआर्डिनेटर मनोज कंडा ने बताया कि यह कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर 19 से 21 जून तक आयोजित किया जा रहा है, ताकि सभी कोविड संक्रमण की चुनौती का पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ सामना कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें। इस कार्यक्रम में ऐसी विधि एवं तकनीक सिखाई जाएगी, जिससे कार्यक्रम में सम्मिलित प्रतिभागी तनाव रहित महसूस कर सकेंगे एवं उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होगी। कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी, विभिन्न कार्यालयों के स्टाफ तथा शिक्षक आदि भाग ले सकेंगे। इस संबंध में पजांब के अपेक्स मेंबर सुरेश गोयल ने बताया कि सभी डिपार्टमेंट को डिप्टी कमिश्नर आफिस ने एक पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं कि यह कार्यक्रम पूर्णतया फ्री है। अत: इच्छुक प्रतिभागियों को इस कार्यक्रम में सहभागिता के लिए गूगल फार्म के माध्यम से नियत तिथि के लिए अपने सुविधानुसार समय का चयन करते हुए पंजीकरण कराना होगा। कार्यक्रम से अपेक्षित लाभ के लिए प्रतिभागियों को कार्यक्रम के सभी सत्रों में भाग लेना होगा। इस कार्यक्रम में सहभागी होने के लिये उन्हें प्रशिक्षक द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले लिक पर वर्चुअल प्लेटफार्म के माध्यम से आनलाइन जुड़ना होगा। कोर्स के अंतर्गत 40 मिनट के पांच सत्र आनलाइन तीन दिन आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में आर्ट आफ लिविग फाउंडेशन लगभग 155 देशों में समान प्रकार के कार्यक्रम संचालित कर रही है। इस कार्यक्रम को लेकर जिले में एक बैठक डिप्टी कमिश्नर से भी की गई, जिसमें डा. गुरदीप सिंह कपूर (सिविल सर्जन) डॉ. जसदेव सिंह (सहायक सिविल सर्जन ), जगत राम, आयुष विभाग से डॉ. निरपाल शर्मा, डॉ. अमरप्रीत कौर ढिल्लों, डॉ. प्रदीप अरोड़ा के साथ आर्ट आफ लिविग से संजीव दुग्गल भी उपस्थित रहे। कार्यकम को सफल बनाने के लिए एक वालंटियर की टीम तैयार की गई है, जिसमें रंजना बजाज, मुकेश रानी, पुष्पा व्यास, रेनू कामरा, आदर्श बाला, मनोज जगपाल, हतिदर खन्ना, राजन अरोड़ा, रमन मल्होत्रा, संजीव चोपड़ा, प्रदीप भसीन, प्रदीप शारदा, राज कुमार , स्टेट टीचर कोऑर्डिनेटर विवेक वंसल एवं जिला टीचर कोऑर्डिनेटर राहुल सिंह के साथ अपैक्स मेंबर मोहिदर सिंह बैंस भी शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी