कैंप में 100 लोगों ने करवाया टीकाकरण

सीनियर मेडिकल अफसर नवांशहर डा. मनदीप कमल की अगुवाई में जिला प्रशासन एवं सेहत विभाग की टीम ने वर्धमान जैन सेवा संघ एवं एसएस जैन सभा नवांशहर के सहयोग से कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप सहज मुनि भवन रेलवे रोड नवांशहर में लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 04:38 PM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 04:38 PM (IST)
कैंप में 100 लोगों ने करवाया टीकाकरण
कैंप में 100 लोगों ने करवाया टीकाकरण

संवाद सहयोगी, नवांशहर: सीनियर मेडिकल अफसर नवांशहर डा. मनदीप कमल की अगुवाई में जिला प्रशासन एवं सेहत विभाग की टीम ने वर्धमान जैन सेवा संघ एवं एसएस जैन सभा नवांशहर के सहयोग से कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप सहज मुनि भवन रेलवे रोड नवांशहर में लगाया गया। श्री वर्धमान जैन सेवा संघ के प्रधान मनीष जैन एवं महासचिव रतन कुमार जैन ने बताया कि जिला सिविल अस्पताल नवांशहर की टीम में शामिल स्टाफ नर्स ज्योति एवं मनदीप ने लगभग 100 लोगों का टीकाकरण किया। इस मौके पर एसएस जैन सभा के प्रधान सुरेंद्र जैन एवं मुख्य संरक्षक केके जैन ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को वैक्सीन का टीका जरूर लगवाना चाहिए। इसी से कोरोना महामारी को रोकने में सहायता मिलेगी। रतन जैन ने क्षेत्र की अन्य सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से टीकाकरण कैंप लगवाने में जिला प्रशासन को अधिक से अधिक सहयोग देने की अपील की। इस कैंप में सुरिदर जैन, केके जैन, मनीष जैन, अचल जैन, राकेश जैन बब्बी, पदम प्रकाश जैन आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी