साझीवाल यात्रा का नवांशहर पहुंचने पर किया अभिनंनद

संत समाज हिदू समाज तथा सभी धर्मों की नवांशहर जनता ने एतिहासिक साझीवाल यात्रा का किया स्वागत।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 05:27 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 05:27 PM (IST)
साझीवाल यात्रा का नवांशहर पहुंचने पर किया अभिनंनद
साझीवाल यात्रा का नवांशहर पहुंचने पर किया अभिनंनद

संवाद सूत्र, नवांशहर : संत समाज, हिदू समाज तथा सभी धर्मों की नवांशहर जनता ने एतिहासिक साझीवाल यात्रा को संत मीरां बाई के जन्म स्थान मेड़ता राजस्थान से 19 नवंबर को शुरू होकर नवांशहर में 11 बजे पहुंचने पर हार्दिक अभिनंदन बैंड बाजों के साथ किया गया। संगतों ने पालकी साहिब में रखे हुए श्री गुरु रविदास दीप ग्रंथ, संत मीरा बाई के पवित्र चिह्नों के दर्शन कर अपने आप को धन्य किया। गुरुद्वारा टाहली साहिब गढ़शंकर रोड में सभी यात्रा के साथ आए संतों का हार पहनाकर तथा फूलों की वर्षा करके हाल में प्रवेश करवाया। जहां उन्होंने अपने प्रवचनों से संगत का मार्गदर्शन किया तथा सभी धर्मों के लोगों को आपस में एकजुट रहने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के अंत में ललित ओहरी ने नवांशहर के सभी आए संतों तथा जनता का धन्यवाद किया। गुरुद्वारा टाहली साहिब कमेटी ने आए हुए सभी संतों को सिरोपा देकर सम्मानित किया। सभी को चाय व पकौड़ों का लंगर छकाने के बाद यह यात्रा अगले पड़ाव की और निकल पड़ी। नवांशहर के गणमान्य सदस्यों का सिरोपा डालकर सम्मान किया गया।

chat bot
आपका साथी