दिल के मरीजों को अब इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा शहर से बाहर : डा. पाहवा

पाहवा हार्ट केयर एंड मेडिकल सेंटर मोता सिंह नगर नवांशहर में डा.केएस पाहवा एमडी चाइल्ड स्पेशलिस्ट तथा डा.जीवितेश पाहवा एमडी गोल्ड मेडलिस्ट व डीएम कार्डियोलाजी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि अब दिल के मरीजों को दूर दूसरे शहरों में इलाज करवाने के लिए नहीं जाना पड़ेगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 10:00 PM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 10:00 PM (IST)
दिल के मरीजों को अब इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा शहर से बाहर : डा. पाहवा
दिल के मरीजों को अब इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा शहर से बाहर : डा. पाहवा

संवाद सहयोगी, नवांशहर : पाहवा हार्ट केयर एंड मेडिकल सेंटर मोता सिंह नगर नवांशहर में डा.केएस पाहवा एमडी चाइल्ड स्पेशलिस्ट तथा डा.जीवितेश पाहवा एमडी गोल्ड मेडलिस्ट व डीएम कार्डियोलाजी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि अब दिल के मरीजों को दूर दूसरे शहरों में इलाज करवाने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। क्योंकि अब उनके अस्पताल में ही हार्ट के मरीजों के लिए सभी विशेष सुविधाएं उपलब्ध हो गई हैं। जबकि पहले दिल का दौरा पड़ने पर रोगी को दूसरे शहरों में इलाज के लिए जाना पड़ता था, जिसमें काफी समय लगता था। थोड़ी सी भी देरी मरीजों के लिए घातक साबित होती थी। लेकिन अब उन्हें नवांशहर में ही उच्चस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराई जा सकेगी। उन्होंने बताया कि उनके अस्पताल में इंट्रोडक्टरी पैकेज उपलब्ध है। जिसमें 1500 रुपये में होने वाली इकोकार्डियोग्राफी 499 रुपये में, 2000 रुपये का हार्ट केयर पैकेज 1499 रुपये में, 11000 रुपये में होने वाली एंजियोग्राफी (सीएजी) 6999 में, डेढ लाख की एनजीओप्लास्टी (पीटीसीए) 99999 में और एक लाख 80000 वाला पेसमेकर 129999 रुपये की सेवाएं विशेष छूट के साथ 20 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेंगी। यदि लोगों का सहयोग रहा तो विशेष छूट पैकेज को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। इस मौके पर डा. केएस पाहवा ने बताया कि अस्पताल में अत्याधुनिक फ्लैट पैनल फिलिप्स कैथ लैब से रोगियों को कम दाम में बढि़या ईलाज मिल सकेगा। शहर में बच्चों के इलाज करवाने के लिए लोगों को उनके अस्पताल व स्टाफ की तरफ से पिछले कई सालों से बेहतर सेहत सेवाएं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में बच्चों के लिए भी अत्याधुनिक व्यवस्था के साथ वेंटिलेटर की विशेष सुविधा उपलब्ध है। जिससे छोटे बच्चों को बेहतर इलाज मुहैया हो सके। इस मौके पर डा.जसलीन पाहवा एमडी इंटरनेशनल मेडिसीन तथा डा. मनीष भाटिया, हरविदर सिंह सैनी व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी