सेहत कर्मियों की हड़ताल जारी

स्वास्थ्य कमर्चारी संघर्ष कमेटी के आह्वान पर जिले के पांच स्वास्थ्य कर्मी बुधवार को सुबह नौ बजे से पांच बजे तक मांगों को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय के आगे भूख हड़ताल पर बैठे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 04:35 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:09 PM (IST)
सेहत कर्मियों की हड़ताल जारी
सेहत कर्मियों की हड़ताल जारी

जागरण संवाददाता, नवांशहर :

स्वास्थ्य कमर्चारी संघर्ष कमेटी के आह्वान पर जिले के पांच स्वास्थ्य कर्मी बुधवार को सुबह नौ बजे से पांच बजे तक मांगों को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय के आगे भूख हड़ताल पर बैठे। इस दौरान नेताओं ने कहा कि संघर्ष कमेटी की और से स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर, स्वास्थ्य मंत्री पंजाब और मुख्यमंत्री पंजाब को एसएमओ व सिविल सर्जनों के द्वारा मांगपत्र भेजे गए थे। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों को नही माना गया तो सात अगस्त को मुख्यमंत्री के मोती महल का घेराव किया जाएगा। इस मौके पर परविदर कुमार, विदर कुमार, कुलविदर कौर, जसविदर कौर, रजनी बाला आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी