जागरूकता मुहिम के तहत ड्राई डे मनाकर नष्ट किया डेंगू का लारवा

जिला एपीडिमोलाजिस्ट डा. जगदीप व एसएमओ डा. मनदीप कमल की हिदायतों के अनुसार शुक्रवार को जिले में जागरूकता मुहिम के तहत ड्राई डे मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 10:03 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 10:03 PM (IST)
जागरूकता मुहिम के तहत ड्राई डे मनाकर नष्ट किया डेंगू का लारवा
जागरूकता मुहिम के तहत ड्राई डे मनाकर नष्ट किया डेंगू का लारवा

जागरण संवाददाता, नवांशहर: जिला एपीडिमोलाजिस्ट डा. जगदीप व एसएमओ डा. मनदीप कमल की हिदायतों के अनुसार शुक्रवार को जिले में जागरूकता मुहिम के तहत ड्राई डे मनाया गया। इस दौरान मलेरिया और डेंगू संबंधी जागरूकता मुहिम के अंतर्गत चंडीगढ़ रोड पर स्थित नर्सरी में लारवा मिलने पर उसे नष्ट किया गया, वहीं कोविड-19, नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत लोगों को जागरूक भी किया गया। डा. मनदीप कमल ने बताया कि इस दौरान सेहत विभाग की टीम की अगुआई तरसेम लाल ने की और लखवीर भट्टी, बलप्रीत, जसप्रीत, गुरदीप ने सिरसा कालोनी में मलेरिया और डेंगू के लारवा की चेकिग की। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि शुक्रवार को ड्राइडे मनाते हुए सप्ताह में एक बार अपने घरों में गमलों, कूलरों, टायरों, फ्रिज के पीछे पानी की ट्रे आदि को साफ करके सुखा कर रखना चाहिए, ताकि मच्छर का लारवा न पनप सके। इस अवसर पर तरसेम लाल ने बताया कि डेंगू एडीज नामक मच्छर के काटने से होता है। इसी तरह मलेरिया के मच्छर से बचने के लिए भी हमें पूरी बाजू के कपड़े पहनने चाहिए। इस दौरान उन्होंने लोगों को कोविड-19 के मद्देनजर शारीरिक दूरी बनाए रखने व मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया। साथ ही बताया कि जो लोग नशे के आदी हैं, उन्हें अस्पताल भेजें। सभी सरकारी अस्पतालों में स्थित ओट सेंटरों में नशा छुड़ाने का मुफ्त इलाज किया जाता है। उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना को भी ध्यान में रखते हुए सभी सावधनियों को अपनाने की जरूरत है, तभी इसी बीमारी पर काबू पाया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी