तंबाकू का इस्तेमाल न कर कैंसर से बचें

सिविल अस्पताल में राष्ट्रीय कैंसर चेतना दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Nov 2019 10:53 PM (IST) Updated:Fri, 08 Nov 2019 06:34 AM (IST)
तंबाकू का इस्तेमाल न कर कैंसर से बचें
तंबाकू का इस्तेमाल न कर कैंसर से बचें

जेएनएन, नवांशहर : सिविल अस्पताल में राष्ट्रीय कैंसर चेतना दिवस मनाया गया। लोगों को तंबाकू पदार्थो से होने वाले कैंसर प्रति जानकारी दी गई। डॉ. सुखविदर सिंह हीरा, डॉ. हरविदर सिंह, मंग गुर प्रसाद और तरसेम लाल ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि कैंसर पीड़ित व्यक्ति के इलाज के लिए मुख्यमंत्री कैंसर राहत कोष के तहत डॉक्टर द्वारा तैयार की गई फाइल के जरिये संबंधित अस्पताल को उसके इलाज के लिए पैसे भेज दिए जाते हैं जिससे मरीज का इलाज निशुल्क किया जा सकता है। इस दौरान मरीज को अपने घर से अस्पताल तक आने और जाने का खर्च भी सिविल सर्जन दफ्तर से दिया जाता है। डॉ. सुखविदर सिंह हीरा ने बताया कि महिलाओं में छाती के कैंसर की संभावनाएं ज्यादा होती है। यदि किसी भी महिला को इस प्रकार का कैंसर होता है तो उस महिला को जल्द से जल्द अपना इलाज करवाना चाहिए। उन्होंने तंबाकू पदार्थो से होने वाले कैंसर के बचाव के लिए लोगों को तंबाकू का इस्तेमाल छोड़ने के लिए प्रेरित किया। इस मौके डॉ. राजिदर मागो, ड़ॉ. विजय, परमवीर प्रिस, राजेश कुमार, बिदु, मनदीप कौर और रेणुका कलेर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी