19 केस आने के बाद गांव सूरापुर किया सील

गांव सूरापुर में कोरोना के केस की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए इसे सील कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 10:20 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 10:20 PM (IST)
19 केस आने के बाद गांव सूरापुर किया सील
19 केस आने के बाद गांव सूरापुर किया सील

संवाद सहयोगी, काठगढ़: गांव सूरापुर में कोरोना के केस की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए इसे सील कर दिया गया है। इससे गांव में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है। गांव को जाने वाली दोनों सड़कों को सील कर दिया गया है व यहां पर पुलिस कर्मचारी तैनात हैं। मेन सड़क पर भी पुलिस ने पक्का नाका लगाया हुआ है, ताकि न तो कोई गांव से बाहर जा सके और न ही कोई बाहर से गांव के भीतर ही आ सके। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव में जो सैंपल लिए गए थे, उसमें से 19 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। इसके बाद से गांव को सील कर दिया गया है। नोडल अधिकारी डा.गगनदीप सिंह ने बताया कि 19 लोगों को घरों में ही एकांतवास किया गया है और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उनसे लगातार संपर्क में हैं। सभी को मेडिकल किट दी गईं हैं। अब तक गांव में 315 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। 200 और लोगों के सैंपल लिए जाएंगे। वहीं सरकारी अस्पताल की एसएमओ डा.अंजू बाला ने बताया कि लोगों को कोरोना से सावधान रहना होगा। किसी को घबराने की जरूरत नही है। सरकार की जारी गाइडलाइन का पालन कर ही इस पर काबू पाया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी