स्वास्थ विभाग ने खाद्य पदार्थों के भरे 10 सैंपल

नवांशहर त्योहारों के मद्देनजर जिला सेहत प्रशासन ने खाद्य पदार्थों की चेकिग मुहिम शुरू की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 04:00 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 04:09 AM (IST)
स्वास्थ विभाग ने खाद्य पदार्थों के भरे 10 सैंपल
स्वास्थ विभाग ने खाद्य पदार्थों के भरे 10 सैंपल

जागरण संवाददाता,नवांशहर: त्योहारों के मद्देनजर जिला सेहत प्रशासन ने खाद्य पदार्थों की चेकिग मुहिम शुरू की है। सहायक कमिश्नर (फूड) मनोज खोसला व फूड सेफ्टी अफसर बिक्रमजीत सिंह की टीमों ने इसी कड़ी में शहर में डेयरियों, हलवाइयों, करियाना स्टोर, सप्लाई करने वाली गाडियों, कनफेक्शनरी की दुकानों से 10 सैंपल भर कर उनको जांच के लिए स्टेट फूड लैब खरड़ भेजा। मनोज खोसला ने बताया कि स्पेशल नाके लगाकर गाडि़यों की चेकिग की जा रही है ताकि अन्य बाहरी राज्यों व जिलों से आ रहे सामान की जांच की जा सके। उन्होंन कहा कि वीरवार को खाने पीने वाली वस्तुओं में पानी, लड्डू, पेठा, सरसों का तेल, वनस्पति, बेसन, जूस, कोल्ड ड्रिक्स, नमकीन, बिस्किट, सोडा, नमक व पैटी आदि के सैंपल भरे गए हैं। इस दौरान हलवाइयों को हिदायत की गई है कि वह शुद्ध व उच्च क्वालिटी का समान बेचें तथा मिठाई तैयार करने वाली ट्रे पर बेस्ट बिफोर यूज के स्टीकर लगाए जाएं। आने वाले दिनों में जांच मुहिम में तेजी लाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी